Railway News: इस दिन से शुरू होगी भोपाल से वैष्‍णो देवी के लिए स्पेशल ट्रेन, इन रूटों के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Railway News: इस दिन से शुरू होगी भोपाल से वैष्‍णो देवी के लिए स्पेशल ट्रेन, इन रूटों के यात्रियों को मिलेगी सुविधाRailway News: Special train from Bhopal to Vaishno Devi will start from this day, passengers of these routes will get facility

Indian Railway: स्मार्ट हो रहा है रेलवे! बिना गार्ड की दौड़ेंगी मालगाड़ियां, ट्रेन में यात्रियों को नहीं मिलेगा वाईफाई

भोपाल।देशभर में कोरोना का कहर थमने लगा है। इसी बीच कोरोना काल में बंद की गई ट्रेनों की सुविधा को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। वहीं राजधानी भोपाल से कन्याकुमारी से कटरा के बीच जल्द ही स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक यह ट्रन 9 जुलाई को भोपाल से शुरू की जाएगी। वहीं यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन ही चलाई जाएगी। इस ट्रेन को चलाने से मां वैष्‍णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी लाभ होगा। बता दें कि कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णव देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 9 जुलाई से पटरियों पर दौड़ेगी। वहीं यह ट्रेन हर शुक्रवार को चलाई जाएगी। जो शुक्रवार को कन्याकुमारी स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे चलेगी वहीं तीसरे दिन भोपाल पहुंचेगी। इसके साथ ही चौथे दिन ही यह ट्रेन 10.35 बजे कटरा स्टेशन पहुंचेगी।

इन स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णव देवी कटरा स्पेशल ट्रेन की सुविधा भोपाल के यात्रियों के अलावा ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, मलकापुर, अकोला , वाशिम के साथ जालंधर , फगवाड़ा जंक्शन, लुधियाना, धुरी जंक्शन, संगरूर, जाखल जंक्शन, रोहतक, नई दिल्ली, आगरा के यात्रियों को मिल सकेगी।

बता दें कि कोरोना काल में रेल सेवाओं को कम कर दिया गया था। वहीं अब कोरोना मामलों में कमी आने के बाद एक बार फिर से रेलवे की सुविधाएं शुरू होने जा रही है।

कोरोना गाइडलाइन का किया जाएगा पालन

जानकारी के मुताबिक 19 जुलाई से इस स्पेशल ट्रेन को जरूर शुरू किया जा रहा है लेकिन इसमें कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा। कोरोना को देखते हुए प्लेटफार्म पर यात्री के अलावा किसी को अनुमति नहीं है। इसके साथ ही यात्री को सफर के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य है। कोरोना के कहर से लोगों ने ट्रेन में सफर कम कर दिया था जिससे ट्रेने खाली चल रही थी। वहीं अब कोरोना मरीजों की संख्या में भी तेजी से कमी देखने के बाद रेल यात्रा को वापस शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article