Railway News :आज से 21 दिनों तक प्लेटफॉर्म 5 से जाएगी ये ट्रेन और कुछ गाड़ियों को दिया गया अतिरिक्त हॉल्ट

भोपाल। हबीबगंज रेलवे स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02185 हबीबगंज रीवा स्पेशल ‘रेवांचल एक्सप्रेस’ rewanchal express मंगलवार से 21 दिन तक प्लेटफार्म rewanchal express platform change नंबर 5 से चलेगी। इस प्लेटफार्म पर आईएसबीटी, सांची डेयरी, हबीबगंज नाके की तरफ से होकर आसानी से पहुंचा जा सकता है। अभी तक रेवांचल एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर 2 से चलाया जा रहा था,लेकिन स्टेशन पर वाशिंग एप्रिन के निर्माण के कार्य के चलते रेलवे ने ‘रेवांचल एक्सप्रेस’ को अब प्लेटफार्म 5 से चलाने का निर्णय लिया है।
स्पेशल ट्रेन को अतिरिक्त हॉल्ट
उधर यात्रियों को मांग को देखते हुए रेलवे ने गाड़ी संख्या 01464/ 01463 जबलपुर सोमनाथ जबलपुर (वाया इटारसी) स्पेशल ट्रेन व 01466 /01465 जबलपुर सोमनाथ जबलपुर (वाया कटनी मुड़वाराए बीना) स्पेशल ट्रेन को अतिरिक्त हॉल्ट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। अब ये स्पेशल गाड़ियां दोनों दिशाओं में वर्तमान जारी समय सारणी के अतिरिक्त शुजालपुर, दाहोद, गोंडल, जेतलसर , जूनागढ़ एंव केशोद स्टेशनों पर भी रुकेगी।