जबलपुर: कोरोना काल के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद रेलवे ने अनियमित और बगैर टिकट के यात्रा करने वालों के खिलाफ रेलवे अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत रेलवे ने पिछले ढाई महीने में आठ करोड़ रुपये के करीब वसूले जा रहे हैं। जनवरी के महीने में तो ऐसे यात्रियों से रेल मंडल ने चार करोड़ 60 लाख रुपये जुर्माना वसूला था।
कोरोना काल में स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों में उन्हीं यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति है जिन लोगों की टिकट कंफर्म है। इसके साथ ही जिन लोगों की टिकट वेटिंग है उन्हें भी यात्रा की अनुमति नही हैं। लेकिन इसके बाद भी कई लोग कंफर्म टिकट और बिना टिकट ट्रेनों में सफर कर रहे हैं, जिसे लेकर जबलपुर रेल मंडल द्वारा विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया और एक महीने में 59 हजार 770 लोगों को अनियमित टिकट के साथ पकड़कर 4 करोड़ 60 लाख रुपये के करीब जुर्माना लगाया।
हालांकि फरवरी के महीने में यह आंकड़ा कम हो गया। रिकॉर्ड के मुताबिक फरवरी में रेलवे ने 38 हजार 460 लोगों के चालान बनाएं जिनमें अनियमित और बिना टिकट वाले लोग मिले थे। इनसे दो करोड़ 80 लाख का जुर्माना वसूला गया।
इस महीने भी चालू रहेगा अभियान
रेलवे ने मार्च के महीने में इस अभियान को चालू रखा हुआ था। एक दिन पहले ही जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में बिना टिकट यात्रियों की जांच के लिए 20 सदस्यी टीम बनाई है। इस टीम को जबलपुर से सतना के बीच तैनात किया गया है।