big railway news:शुरू हुए बंद किए गए रेलवे टिकट सेंटर,फिर सुनेगें आप ओ भाई साहब..ओ बहन जी यहां टिकट मिलता है

big railway news..शुरू हुए बंद किए गए रेलवे टिकट सेंटर,फिर सुनेगें आप ओ भाई साहब..ओ बहन जी यहां टिकट मिलता है...

big railway news:शुरू हुए बंद किए गए रेलवे टिकट सेंटर,फिर सुनेगें आप ओ भाई साहब..ओ बहन जी यहां टिकट मिलता है

railway news: रेलवे स्टेशनो की लंबी-लंबी कतारों और रेलवे टिकट एजेंटो की लूट से यात्रियों को निजात दिलाने वाली खबर सामने आई है।आप को याद ही रहोगा कोरोना काल में सरकार ने फैसला लिया था कि,टिकट प्रायवेट काउंटर्स में नहीं मि्लेगें । लेकिन अब कोरोना की नियंत्रित स्थिति यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने निजी काउंटर बहाली का निर्णय लिया है।

पंजीक्रत एजेंटो को मिलेगा लायसेंस

अब यात्रियों को शहर में अपने घरों के आसपास या रेलवे स्टेशन के पास रेल टिकट मिल सकेंगे। रेलवे ने कोरोनाकाल और अन्य कारणों से विभिन्न स्थानों पर बंद किए टिकट सेंटर फिर शुरू करने और वर्तमान में सिर्फ जनरल टिकट देने वाले एजेंटों के माध्यम से रिजर्व टिकट भी दिलवाने का प्रयास शुरू किया है।

जारी हुआ टेंडर

इसके लिए रेल मंडल के क्षेत्राधिकार में यात्री टिकट सुविधा केंद्र (वाईटीएस के आरक्षित सह अनारक्षित टिकिट प्रणाली) की स्थापना एवं संचालन के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन रेल मंडल कार्यालय में जमा करने की आखिरी तारीख 23 मई है। पूरी जानकारी पश्चिम-मध्य रेल जोन की वेबसाइट www.wcr.indianrailwayays.gov.in. पर दी गई है।

big railway news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article