हाइलाइट्स
-
पश्चिम मध्यम रेल को कुल 9398 करोड़ रुपए बजट दिया है
-
एमपी में पमरे नवीन परियोजनाओं पर भी करेगा काम
-
रेल लाइन दोहरीकरण, व स्टेशनों के उन्नयन पर भी फोकस
भोपाल। Railway News: पश्चिम मध्य रेल आने वाले समय में यात्रियों को कई बड़ी सुविधाएं देने वाला है। इतना ही नहीं एमपी में सात रेल लाइन पर काम होगा।
सात रेल लाइन पर करीब 3830 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। जबकि अकेले इंदौर-जबलपुर लाइन पर ही 1080 करोड़ खर्च होंगे। एमपी में रेल लाइन का तेजी से विस्तार किया जा रहा है।
जिनमें कुछ नई रेल लाइन और कुछ दोहरीकरण और तीहरीकरण के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। इस रेल लाइन का निर्माण एमपी के अलग-अलग क्षेत्रों में होगा।
इसको लेकर केंद्र सरकार के अंतरिम बजट 2024 में भी राशि का प्रावधान किया गया है।
रेल मंत्रालय द्वारा सभी जोनल रेलवे को आवंटित खर्च एवं प्राप्तियों का विवरण पिंक बुक में प्रदान कर दिया गया है।
बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने अंतरिम बजट 2024 पेश किया था। इस बजट में एमपी (Railway News) रेलवे के लिए विशेष बजट का प्रावधान किया गया।
बता दें पिछले साल के बजट में जहां 8811 करोड़ रुपए प्रदान किए थे। वहीं इस बार के बजट में 587 करोड़ रुपए अधिक बजट प्राप्त हुआ है।
संबंधित खबर:Trains Canceled: कटनी-सिंगरौली रेल लाइन पर कार्य के चलते ये पांच ट्रेनें रद्द, यहां देखें लिस्ट
पिछले बजट से 587 करोड़ ज्यादा
(Railway News) रेल मंत्रालय ने सभी जोनल रेलवे को आवंटित खर्च एवं प्राप्तियों का विवरण पिंक बुक में प्रदान कर दिया है।
इसके तहत पश्चिम मध्य रेल को बजट 2024-25 में नेट प्लान आउटले कुल 9398 करोड़ रुपए का है। जबकि पिछले वर्ष 2023-24 में नेट प्लान आउटले कुल 8811 करोड़ रुपए था।
इस तरह से इस बार 587 करोड़ रुपए से अधिक बजट प्राप्त हुआ है।
संबंधित खबर:NWR Railway Recruitment: उत्तर पश्चिम रेलवे में निकली अपरेंटिस के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
9398 करोड़ राशि इस तरह होगी खर्च
(Railway News) रेल मंत्रालय के द्वारा आवंटित खर्च एवं प्राप्तियों का विवरण पिंक बुक में प्रदान कर दिया है। इसके अनुसार (Railway News) पश्चिम मध्य रेल के द्वारा अलग-अलग निर्माण कार्य,
जीर्णोद्धार, रिमॉडलिंग, दोहरीकरण, तिहरीकरण समेत कई काम किए जाएंगे।
इनमें ये काम प्रमुख हैं, जिसको लेकर रेल मंत्रालय के द्वारा पिंक बुक में प्रावधान किया गया है।
- नई लाइनें- 2530 करोड़ रुपए
- दोहरीकरण/तिहरीकरण- 1400 करोड़ रुपए।
- ट्रैफिक फेसीलिटिस-यार्ड रिमॉडलिंग- 108 करोड़ रुपए
- रोड सेफ्टी वर्क (लेवल क्रोसिंग)- 15 करोड़ रुपए
- रोड सेफ्टी वर्क (आरयूबी/आरओबी)- 717 करोड़ रुपए
- ट्रैक रिन्यूवल- 860 करोड़ रुपए
- ब्रिजों वर्क/टनल वर्क- 121 करोड़ रुपए
- सिगनल एंड टेलीकम्युनिकेशन- 234 करोड़ रुपए
- इलेक्ट्रिकल वर्क टीआरडी- 108 करोड़ रुपए
- यात्री सुविधाएं- 413 करोड़ रुपए
संबंधित खबर:Chandigarh Mayor Election: बैलट पेपरों को खराब करने पर SC ने कहा- ये लोकतंत्र का मजाक, नोटिस जारी
नई रेल लाइनों का होगा निर्माण
एमपी में अलग-अलग संभागों में के अंतर्गत आने वाले जिलों और संभागों में नई (Railway News) रेल लाइन बिछाने व रेल लाइन के दोहरीकरण काम काम भी होगा।
जिन (Railway News) रेल लाइनों पर काम व निर्माण होगा, उनमें प्रमुख ये हैं…
- ललितपुर – सिंगरौली (541किमी) नई रेललाइन के लिए- 800 करोड़ रुपए
- रामगंजमंडी – भोपाल (262 किमी) नई रेल लाइन के लिए- 650 करोड़ रुपए
- इंदौर – जबलपुर (342 किमी) नई रेललाइन के लिए- 1080 करोड़ रुपए
- बुदनी-बरखेड़ा तीसरी लाइन- 400 करोड़ रुपए
- कटनी-सिंगरौली (261किमी) दोहरीकरण के लिए- 250 करोड़ रुपए
- बीना-कटनी (278 किमी) तीसरी लाइन- 300 करोड़ रुपए
- कटनी ग्रेड सेपरेटर वायडक्ट (21.5 किमी)- 350 करोड़ रुपए
संबंधित खबर:Sainik School News: बुदनी में खुलेगा MP का पहला सैनिक स्कूल, CM मोहन यादव ने किया भूमिपूजन
इन परियोजनाओं पर भी होगा काम
(Railway News) रेल मंत्रालय द्वारा सभी जोनल रेलवे को आवंटित खर्च एवं प्राप्तियों का विवरण पिंक बुक में प्रदान कर दिया गया है।
इसके अनुसार अन्य प्रमुख जो परियोजनाएं हैं, जिन पर काम होगा। इनमें ये प्रमुख हैं…
- मदनमहल एवं हाऊबाग (Railway News) स्टेशनों के कोचिंग टर्मिनल के लिए- 15 करोड़ रुपए
- स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज/हाई लेवल प्लेटफार्म कार्य के लिए- 62 करोड़ रुपए
- स्टेशनों पर उन्नयन कार्य के लिए- 228 करोड़ रुपए
- माल गोदामों के उन्नयन/आधुनिकीकरण कार्य के लिए- 66 करोड़ रुपए