Railway News: त्योहारी सीजन आते ही बढ़ी रेलवे की कमाई, पहली तिमाही में 113 प्रतिशत बढ़ी आय

Railway News: त्योहारी सीजन आते ही बढ़ी रेलवे की कमाई, पहली तिमाही में 113 प्रतिशत बढ़ी आयRailway News: Railway earnings increased as soon as the festive season came, 113 percent increased income in the first quarter

Railway News: त्योहारी सीजन आते ही बढ़ी रेलवे की कमाई, पहली तिमाही में 113 प्रतिशत बढ़ी आय

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण लगी पाबंदियों में ढील और त्योहारी मौसम शुरू होने के साथ 2021-22 की दूसरी तिमाही के दौरान रेलवे ने यात्री अनुभाग से आय में पहली तिमाही की तुलना में 113 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। एक आरटीआई प्रश्न के जवाब में यह जानकारी सामने आई। पिछले साल अधिकतर समय रेलवे की नियमित सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित होने के दौरान यात्री किराये से रेलवे की कमाई बहुत कम रही। अब तक रेलवे ने 96 प्रतिशत ट्रेन सेवाओं को बहाल कर दिया है जो कोविड से पहले तक संचालित थीं। इस समय रेलवे विशेष ट्रेनें चला रही है और नियमित सेवाएं अभी पूरी तरह शुरू नहीं हुई हैं।

मध्य प्रदेश के रहने वाले चंद्रशेखर गौर द्वारा सूचना के अधिकार कानून के तहत पूछे गये प्रश्न के जवाब में रेलवे ने कहा कि पहली तिमाही में यात्री किराये से रेलवे ने 4921.11 करोड़ रुपये की आय अर्जित की, वहीं दूसरी तिमाही में आय 10,513.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में ढील के बाद से रेलवे केवल विशेष ट्रेनें चला रहा है। पहले लंबी दूरी की ट्रेनें चलाई गईं और अब कम दूरी की यात्री ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article