Railway News: ऐसी कोच में सफर के दौरान यात्रियों को फिर मिलेंगे चादर-कंबल, इस दिन से होगी शुरूआत

Railway News: ऐसी कोच में सफर के दौरान यात्रियों को फिर मिलेंगे चादर-कंबल, इस दिन से होगी शुरूआतRailway News: During the journey in such a coach, passengers will get sheet-blanket again, will start from this day

Railway News: ऐसी कोच में सफर के दौरान यात्रियों को फिर मिलेंगे चादर-कंबल, इस दिन से होगी शुरूआत

नई दिल्ली। कोरोना काल में बंद रेल सेवाओं को संक्रमण दर में कमी आने के बाद फिर शुरू कर दिया है। कई सारी ट्रेनें पटरियों पर एक बार फिर से दौड़ने लगी है। इसी को देखते हुए अब रेलवे ने लंब समय से ट्रेनों में बंद पड़ी सुविधा को यात्रियों के लिए फिर से शुरू करने का फैसला किया है। वहीं अगले माह यानी अक्टूबर में रेलवे कई सेवाओं को फिर से शुरू करने जा रहा है। बता दें कि कोरोना काल में ट्रेनों के ऐसी कोच में कंबल और चादर की सेवाओं को बंद कर दिया था

वहीं अब एक अक्टूबर से इन सेवाओं की फिर से शुरूआत की जा रही है। अब सफर के दौरान यात्रियों को चादर को कंबल मिल सकेगा। इसके साथ ही रेलवे अपनी कई अन्य सुविधा को फिर से शुरू करने जा रहा है।

फिर मिलेंगी यह सुविधा
भोपाल से गुजरने वाली करीब 60 से 40 ट्रेनों के एसी कोच पर्दे लगाए जाएंगे साथ ही यात्रियों को चादर-कंबल भी दिया जाएगा। अक्टूबर में सीनियर सिटीजन, मीडिया पर्सन्स समेत अन्य रिजर्व टिकट पर कई स्कीमों की शुरूआत की जाएगी। वहीं 50 से ज्यादा ट्रेनों में जनरल टिकट की शुरूआत की जाएगी। इसके साथ ही कई सुपर फास्ट ट्रेनों की भी शुरुआत की जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article