Advertisment

RKMP से जुलाई में शुरु होगी प्राइवेट ट्रेनें: आपके सफर पर ये असर, क्या अडानी ग्रुप भी ले रहा रुचि?

Private Train Shedule: रेलवे प्राइवेट ट्रेनें शुरु करने जा रहा है। इन ट्रेनों का किराया सामान्य ट्रेनों से 25 फीसदी तक महंगा हो सकता है।

author-image
Rahul Sharma
RKMP से जुलाई में शुरु होगी प्राइवेट ट्रेनें: आपके सफर पर ये असर, क्या अडानी ग्रुप भी ले रहा रुचि?

   हाइलाइट्स

  • जुलाई में भोपाल से शुरु होगी प्राइवेट ट्रेनें
  • 25 फीसदी तक महंगा हो सकता है किराया
  • देशभर में 150 प्राइवेट ट्रेन चलाने का लक्ष्य
Advertisment

Private Train Shedule: भोपाल के रानी कमलापति (हबीबगंज) स्टेशन यानी RKMP से जुलाई से प्राइवेट ट्रेनें चलाना शुरु हो जाएगी। इसकी तैयारियां अंतिम चरणों में चल रही है।

प्राइवेट ट्रेनों के संचालन के लिए इन्वेस्टमेंट, फंड रेजिंग, पावर सेक्टर और कैटरिंग का काम करने वाली कंपनियां रुचि ले रही है।

वहीं अब सामने आ रहा है कि अडानी ग्रुप (Adani Group) भी प्राइवेट ट्रेन के संचालन में रुचि दिखा सकता है।

Advertisment

   अडानी ग्रुप के इंटरेस्ट की ये वजह

अडानी ग्रुप ने पिछले साल ही आनलाइन रेलवे प्लेटफार्म ट्रेनमेन को टेकओवर किया। इसलिए अब ये बात कही जा रही है कि अडानी ग्रुप प्राइवेट ट्रेन के संचालन में भी रुचि रख रहा है।

Private-Train-Shedule-01

ताकि वे अपने काम को प्राइवेट ट्रेन (Private Train Shedule) चलाकर अगले चरण में ले जा सके। हालांकि अडानी ग्रुप (Adani Group) की ओर से अब तक इसकी अधिकारिक पुष्टी नहीं हो पाई है।

   150 प्राइवेट ट्रेन चलाने का लक्ष्य

Private-Train-Shedule-02

रेलवे ने इस साल के अंत तक रेलवे ने देशभर में 150 प्राइवेट ट्रेनें (Private Train Shedule) चलाने का लक्ष्य रखा है। 2025 के अंत तक इनकी संख्या 500 तक पहुंच जाएगी।

Advertisment

   नई व्यवस्था का आप पर कितना असर

1. प्राइवेट ट्रेन में सुविधाएं बढ़कर मिलेंगी।

2. ये ट्रेनें फास्ट होंगी और लेट भी कम होगी।

3. संचालन करने वाली कंपनी किराया तय करेंगी।

4. सामान्य ट्रेनों से 15-25 फीसदी तक ज्यादा किराया होगा।

   यात्रियों को ट्रेन चुनने होगी आजादी

रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) अपनी ट्रेनों का संचालन वर्तमान की तरह जारी रखेगा।

Private-Train-Shedule-03

यात्रियों को ये आजादी होगी कि वे संबंधित रूट की सरकारी या प्राइवेट (Private Train Shedule) में से किसी भी ट्रेन का यात्रा के विकल्प के रूप में उपयोग कर सकें।

   ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का लक्ष्य

रेलवे ट्रेनों (Private Train Shedule) को हाई स्पीड में चलाने के लिए ट्रैक बिछाने से लेकर अपडेशन का काम कर रहा है। इसके अंतर्गत तीसरी लाइन भी बिछाई जा रही है।

Advertisment

Private-Train-Shedule-04

ट्रेनों की स्पीड को इस साल के अंत तक 130 से बढ़ाकर 160 किमी प्रति घंटे चलाने का लक्ष्य है। वहीं 2025 के अंत तक स्पीड को 180 किमी प्रति घंटे पर पहुंचा दिया जाएगा।

   प्राइवेट ट्रेनों पर रेलवे का कितना नियंत्रण

1. प्राइवेट ट्रेनों के लिए सरकारी गार्ड और लोको पायलट रेलवे के होंगे।

2. रेलवे प्राइवेट और सरकारी ट्रेनों के बीच एक घंटे के गैप को मेनटेन करेगा।

3. प्राइवेट ट्रेन के लेट होने पर रेलवे संचालन करने वाली कंपनी पर जुर्माना लगाएगी।

4. मामूली देरी होने पर कंपनी को 500 रुपए प्रति किमी के हिसाब से जुर्माना भुगतना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: होमबायर्स को फिर झटका: आकृति प्रोजेक्ट में अब इस वजह से पजेशन के लिए करना होगा और इंतजार

   हबीबगंज से इन रूट पर दौड़ेगी प्राइवेट ट्रेन

जुलाई से RKMP Station (हबीबगंज) से बेंगलुरू, चेन्नई और सिकंदराबाद के लिए प्राइवेट ट्रेनें (Private Train Shedule) चलेंगी।

Private-Train-Shedule-RKMP

संबंधित कंपनियां शेड्यूल निर्धारित करने के बाद ट्रेनों को शुरू करने की तारीख घोषित करेगी। प्राइवेट ट्रेन को 95 फीसदी पंक्चुअलिटी की गारंटी भी देना होगी।

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: 10 अप्रैल को भी नहीं आएगा लाड़ली बहना का पैसा, सीएम ने किया अब ये बड़ा ऐलान

   15 कंपनियों ने दिखाई रुचि

15 कंपनियों ने प्राइवेट ट्रेनों के संचालन (Private Train Shedule) के लिए अपने प्रस्ताव दिए हैं।

इनमें रेल इंजन बनाने वाली भारत फोर्ज, रेल कोच बनाने वाली टीटागढ़ वैगन, कंटेनर निर्माण करने वाली गेट रेल, इंजन के पुर्जे बनाने वाली मेधा इंजीनियरिंग, कोच डिजाइन करने वाली कैप इंडिया, हिंद रेक्टिफायर्स लिमिटेड, इलेक्ट्रिकल मशीन बनाने वाली आई बोर्ड इंडिया, तकनीकी मशीनरी निर्माता पीएसजीजी, बीईएमएल और एनर्जी संबंधी उपकरण बनाने वाली बीएचईएल इनमें शामिल हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें