Railway Interesting Facts: बारिश होती है तो ट्रेन की पटरियों पर अक्सर पानी पड़ते रहता है। लेकिन फिर भी ना इसमें जंग लगती है ना ही पटरियां कमजोर होती है । पटरियों के अगल-बगल के हिस्से में जंग दिख सकता है लेकिन ऊपर का हिस्सा हमेशा चम चमाता रहता है। आइए आपको बताते हैं क्यों होता है ऐसा ?
ट्रेन की पटरियों में जंग क्यों नही लगती ?
हम सभी लोगों ने कभी न कभी तो ट्रेन में सफर किया ही होगा। सफर करते समय या कभी रेलवे ट्रैक से गुजरे होंगे तो ट्रेन की पटरियों को गौर से देखा होगा लेकिन क्या कभी सोचा है कि आखिर लोहे से बने होने के बावजूद पटरियों पर जंग क्यों नहीं लगा। हमारे घर के नए लोहे में अगर गलती से भी पानी पड़ जाए या खुले में रहे तब इसमें बहुत जल्दी जंग लगने लगता है, लेकिन आश्चर्य की बात है ट्रेन की पटरियां खुले में भी रहती है और पानी पड़ता है फिर भी जंग नही लगती है। आखिर ट्रेन की पटरियों को किस प्रकार के मैटेरियल (Railway tracks made of which metal) से बनाया जाता है?
लोहे में जंग क्यों लगता है ?
आपको बता दें कि लोहे से बनी चीजों पर जंग इसलिए लगता है क्योंकि जब लोहा हवा में मौजूद ऑक्सीजन से रिएक्शन करती है तो हवा से रिएक्शन होने पर लोहे पर एक भूरे रंग की परत जम जाती है। जो आयरन ऑक्साइड की परत होती है। लोहे में जंग हमेशा परत में बढ़ता है लेकिन ट्रेन की पटरियों के साथ ऐसा नहीं है।
इस वजह से पटरियों पर नही लगता है जंग
दरअसल बहुत सारे लोग ऐसा सोचते होंगे कि ट्रेन की पटरियां लोहे से बनी होती है लेकिन ऐसा नहीं है। ट्रेन की पटरियों को खास तरह के स्टील से तैयार किया जाता है जिसको मैगनीज स्टील कहते हैं। इसमें 12 प्रतिशत मैगनीज होता है जबकि 0.8 प्रतिशत कार्बन होता है। पटरियों के ऊपरी हिस्से में ये मैटेरियल होते हैं जिसके वजह से आयरन आक्साइड की परत नहीं बनती है।
Story By : Abhinandan Pandey
ये भी पढ़ें :
UP Kanwar Yatra: अब यात्रा में नहीं ले जा पाएगें भाला-त्रिशूल, जारी हुए प्रशासन के जरूरी नियम
Taarak Mehta ka ooltah chashmah: बढ़ी शो मेकर असित मोदी की मुश्किलें, मुंबई पुलिस ने FIR की दर्ज
SSC JOB NEWS: 10वीं पास के लिए SSC ने निकाली बम्पर भर्ती, जानें क्या है आवेदन प्रक्रिया