Indian Railway Senior Citizen : जल्द मिलने वाली सीनियर सिटीजन को टिकट में छूट ! रेलमंत्री का बड़ा बयान

रेलवे बजट से यात्रियों में से सीनियर सिटीजन को बड़ी राहत मिलने वाली है। जहां पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है।

Indian Railway Senior Citizen : जल्द मिलने वाली सीनियर सिटीजन को टिकट में छूट ! रेलमंत्री का बड़ा बयान

Indian Railway Senior Citizen : जैसा कि, हम जानते है हाल ही में 2023-24 का आम बजट संसद में पेश हो चुका है वहीं पर इस बार के रेलवे बजट से यात्रियों में से सीनियर सिटीजन को बड़ी राहत मिलने वाली है। जहां पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है। जिसमें बताया कि, रेलवे के टिकट पर प्रति व्यक्ति 53 फीसदी तक सब्सिडी देती है छूट देने पर औपचारिक घोषणा आना बाकी है।

जानिए क्या रेल मंत्री का बयान

यहां पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने शुक्रवार को राज्यसभा को जानकारी में बताया कि, भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने वित्त वर्ष 2019-20 में यात्री टिकटों पर 59,837 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी, जो यात्रा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए औसतन लगभग 53 प्रतिशत की रियायत है वहीं पर इस सब्सिडी के ऊपर भी कई श्रेणियों जैसे दिव्यांगजनों, छात्रों और रोगियों को रियायतें दी जा रही हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या सरकार 60 वर्ष से अधिक आयु वालों को पहले दी जा रही छूट को बहाल करने की योजना बना रही है।

यात्री टिकट पर दी रियायत

यहां पर संसद में मंत्री वैष्णव ने कहा कि, "सरकार ने वित्तवर्ष 2019-20 में यात्री टिकट पर 59,837 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी. यह रेलवे में यात्रा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को औसतन 53 प्रतिशत की रियायत है. यह सब्सिडी सभी यात्रियों के लिए जारी है. इस सब्सिडी राशि के अलावा भी रियायतें रेलवे में दिव्यांगजन, छात्रों और मरीजों जैसी कई श्रेणियों के लिए जारी हैं. यह सब्सिडी सभी यात्रियों के लिए जारी है."

दो शहरों को जोड़ेगी वंदे मेट्रो

यहां पर मंत्री वैष्णव ने कहा कि, वंदे भारत ट्रेन जहां 400-600 किमी की दूरी के लिए थी वहीं दो शहरों को जोड़ने के लिए वंदे मेट्रो चलाएंगे जिनमें दूरी 100 किमी से कम होगी। इन दोनों शहरों में यह ट्रेन लगातर चलेगी। हम इस साल इसे डिजाइन करेंगे, प्रोटोटाइप बनाएंगे और 1-1.5 साल तक इसे टेस्ट करेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article