Railway Free Travel Pass: भारतीय रेल (IR) एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। हर दिन करोड़ों लोग इसमें सफर करते हैं। वहीं कई यात्री रेल में सफल करन के लिए रिजर्वेशन कराते हैं, तो कई तत्काल में टिकट लेते हैं।
भारतीय रेल के जनरल डिब्बे की टिकट 20 रुपये से कम है, ऐसे में रेल में सफर करना लोगों को काफी सस्ता पड़ जाता है। जो लोग रेल में सफर कर रहे हैं या आगे करना चाहते हैं, उन्हें बता दें, रेलवे कुछ यात्रियों को टिकट में 50 पर्सेंट से ज्यादा तक की छूट देता है। आइए जानते हैं, टिकट में छूट लेने के लिए कौन लोग हैं हकदार ?
मरीजों को मिलती है सुविधा
दरअसल रेलवे की तरफ से गंभीर बीमारी वाले मरीजों को किराये में 100 परसेंट तक की छूट मिलती है साथ साथ सफर कर रहे अटेंडेंट को भी किराये में छूट का प्रावधान है।
इसमें कई बीमारियां शामिल हैं, ऐसे मरीजों को रेलवे में मुफ्त सफर की सुविधा दी जाती है।
कैंसर (cancer)
थैलेसीमिया (Thalassemia)
टीबी (TB)
एचआईवी (HIV)
एनीमिया (anemia)
ऑपरेशन/किडनी पेशेंट (डायलिसिस) (Operation/Kidney Patient (Dialysis)
हीमोफिलिया (hemophilia) और
हार्ट सर्जरी (heart surgery)
ये है किराये में छूट के प्रावधान
किराये में छूट स्लीपर क्लास में मिलती है, इसके बाद 3rd AC में 75% और फर्स्ट और सेकेंड AC में 50 परमेंट की छूट मिलती है। इसके अलावा मरीज के साथ सफर कर रहे अटेंडेंट को भी किराये में छूट का प्रावधान है.
दिव्यांगों को भी किराए में छूट
रेलवे की तरफ से दिव्यांगों को भी किराए में छूट की व्यवस्था की गई है। दिव्यांग अगर मानसिक रूप से कमजोर है तो उसके साथ यात्रा कर रहे साथी को भी फर्स्ट क्लास, सेकंड क्लास, 3rd क्लास, स्लीपर और चेयर कार में 75 प्रतिशत तक की छूट की व्यवस्था की गई है।
1st AC और 2nd AC के साथ MST में टिकट पर 50% तक की छूट का प्रावधान किया गया है। अगर दिव्यांग दृष्टिहीन है तो यात्री के साथ ही साथी को भी 75% किराए की छूट मिलती है। फर्स्ट और सेकंड क्लास AC के साथ MST में 50% की छूट की व्यवस्था की गई है।
ये है टिकट लेने की शर्त
आपको अगर यह छूट लेनी है तो आपको रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर टिकट लेनी होगी। ऑनलाइन यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।
हालांकि दिव्यांग व्यक्ति अपनी डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट के साथ ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकता है।
हालांकि यह लाभ तभी मिलेगी जब यात्रा 300 किमी से अधिक की हो। छूट मिलने के बाद अगर आप बीच में कहीं उतरना चाहते हैं तो इसकी जानकारी आपको TTE को देनी होगी।