Advertisment

Indian Railway News : रेल यात्रियों के लिए बड़ा झटका! बढ़ गया यात्री टिकट का किराया, 1 जुलाई से लागू होगा नया नियम

Railway Ticket Hike: 1 जुलाई 2025 से भारतीय रेलवे पैसेंजर ट्रेनों का किराया बढ़ाने जा रहा है। नॉन-AC और AC ट्रेनों में मामूली इजाफा होगा। साथ ही तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन और OTP जरूरी होगा।

author-image
anjali pandey
Indian Railway News : रेल यात्रियों के लिए बड़ा झटका! बढ़ गया यात्री टिकट का किराया, 1 जुलाई से लागू होगा नया नियम

अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। भारतीय रेलवे ने कई वर्षों बाद पहली बार पैसेंजर ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी का फैसला किया है। हालांकि यह बढ़ोतरी मामूली है, लेकिन 1 जुलाई 2025 से लागू हो जाएगी।

Advertisment

क्या-क्या बदलेगा किराए में?

1. नॉन-AC मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर होगा थोड़ा महंगा

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे ने नॉन-AC मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए टिकट दरों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की है। देशभर में रोजाना करीब 13,000 से ज्यादा ऐसी ट्रेनें चलती हैं।

publive-image

2. AC कोच के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा

AC क्लास में यात्रा करने वालों को अब 2 पैसे प्रति किलोमीटर अतिरिक्त चुकाना होगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह बढ़ोतरी यात्रियों पर खासा भार नहीं डालेगी।

3. लोकल ट्रेनों और MST टिकट पर कोई असर नहीं

सबअर्बन ट्रेनों (लोकल/शहरी ट्रेनों) और मासिक सीजन टिकट (MST) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे डेली कम्यूट करने वाले यात्रियों को राहत मिली है।

Advertisment

4. 500 किमी तक जनरल सेकंड क्लास के किराए में कोई बदलाव नहीं

जो यात्री 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करते हैं और जनरल सेकंड क्लास में सफर करते हैं, उनके किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।

5. 500 किमी से अधिक की दूरी पर आधा पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी

500 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करने वाले यात्रियों को सिर्फ 0.5 पैसा प्रति किलोमीटर अतिरिक्त देना होगा। उदाहरण के लिए, 600 किमी की यात्रा पर कुल बढ़ा हुआ किराया सिर्फ 50 पैसे होगा।

तत्काल टिकट बुकिंग में भी बदलाव

रेलवे ने टिकट बुकिंग प्रक्रिया में भी एक बड़ा बदलाव किया है।1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है।

Advertisment

रेलवे मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार:

  • तत्काल टिकट अब सिर्फ IRCTC की वेबसाइट या ऐप से ही बुक किए जा सकेंगे।
  • यात्री को आधार वेरिफिकेशन करना होगा, ताकि एजेंटों द्वारा होने वाली धांधलियों को रोका जा सके।
  • 15 जुलाई 2025 से OTP वेरिफिकेशन भी अनिवार्य होगा। टिकट बुकिंग के दौरान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP दर्ज करना होगा।

ये भी पढ़ें : Simpsons Prediction: द सिम्पसंस की भविष्यवाणी का दावा! PM मोदी-ट्रम्प को लेकर वायरल वीडियो में क्या है सच्चाई?

indian railway news train ticket price hike IRCTC Tatkal Ticket रेलवे किराया वृद्धि ट्रेन का नया किराया 2025 तत्काल टिकट नियम आधार से टिकट बुकिंग रेलवे किराया जुलाई 2025 IRCTC आधार वेरिफिकेशन ट्रेन यात्रा नियम रेलवे अपडेट 2025 railway fare hike train fare 2025 aadhaar verification for ticket new railway rules 2025 July 2025 railway update Railway Ticket Hike
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें