Railway "Confirm Ticket" App Launched : घर बैठे चु​टकियों में बुक होगा कंफर्म टिकट, ऐप लॉन्च

Railway "Confirm Ticket" App Launched : घर बैठे चु​टकियों में बुक होगा कंफर्म टिकट, ऐप लॉन्च railway-confirm-ticket-app-launched-confirm-tickets-will-be-booked-in-a-few-minutes-sitting-at-home-app-launched-railway-news-pd

Railway

नई दिल्ली। यदि आप कहीं रेल की यात्रा करने के लिए Railway "Confirm Ticket" App Launched इमरजेंसी में तत्काल टिकट बुक करते हैं तो कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए एक नया ऐप लांच किया है। जिसकी मदद से अब कुछ ही मिनटों में बिना किसी परेशानी से तत्काल टिकट बुक किया जा सकेगा। इस ऐप को आईआरसीटीसी की ऐप से डाउनलोड किया जा सकेगा। आपको बता दें IRCTC में प्रीमियम पार्टनर की ओर से इसे "कंफर्म टिकट" के नाम से दिखाया गया है।

ऐप की सुविधा —
तत्काल कोटा में सीटों की जानकारी देख पाएंगे।
ट्रेन नंबर डालकर भी खाली सीटों की जानकारी ली जा सकती है।
घर बैठे संबंधित रुट पर चलने वाली ट्रेनों की खाली सीटों की जानकारी ली जा सकती है।
टिकट बुकिंग के लिए मास्टर ऐप भी है।
गूगल प्ले स्टोर से कर सकते हैं डाउनलोड।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article