Railway Budget 2023: जल्द ही नए कलेवर में रंगेगें ये रेलवे स्टेशन, वंदे भारत की मिली सौगात, जानिए क्या-क्या मिला रेलवे बजट में

रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये के फंड का ऐलान किया है जो रेलवे का अब तक का सबसे बड़ा फंड बताया जा रहा है।

Railway Budget 2023: जल्द ही नए कलेवर में रंगेगें ये रेलवे स्टेशन, वंदे भारत की मिली सौगात, जानिए क्या-क्या मिला रेलवे बजट में

Railway Budget 2023: 2023-24: जहां पर 1 फरवरी को देश का आम बजट घोषित हो गया है इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई वर्गो के लिए बजट में प्रावधान और सौगातें दी है वहीं पर भारतीय रेलवे को भी बजट के पिटारे में से सौगात मिली है। रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये के फंड का ऐलान किया है जो रेलवे का अब तक का सबसे बड़ा फंड बताया जा रहा है।

रेल मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी जानकारी

यहां पर बजट को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कई सालों से इन्वेस्टमेंट की जो कमी थी, इसके कारण रेलवे का जो पोटेंशियल है वो एचीव नहीं हो पाता था, रेलवे के उसी पोटेंशियल को पूरा करके आज रेलवे के कैपिटल इन्वेस्टमेंट के लिए 2,41,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. उन्होंने कहा कि पैसेंजर्स के लिए सबसे इम्पोर्टेंट स्टेशन होता है। जहां पर अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत अब देशभर के 1275 रेलवे स्टेशनों का रीडेवलपमेंट किया जाने वाला है जिसमें नई दिल्ली, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- मुंबई जैसे बड़े रेलवे स्टेशन.. पुरी, जोधपुर, जयपुर, गांधीनगर जैसे मीडियम रेलवे स्टेशन और तमाम छोटे रेलवे स्टेशन शामिल है।

Image

अब यहां भी शुरू होगी वंदे भारत ट्रेन

देश की हाईस्पीड माने जाने वाली ट्रेन वंदे भारत ट्रेन को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का प्रोडक्शन बहुत तेजी से रैंपअप होगा. उन्होंने बताया कि अभी तक वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण चेन्नई स्थित आईसीएफ में ही होता था लेकिन अब इन प्रीमियम ट्रेनों का प्रोडक्शन सोनीपत, लातूर और रायबरेली में भी शुरू होगा। अब कोने-कोने में ट्रेन का दायरा बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article