Railway accident : पटरी से उतरे मालगाड़ी के पांच डिब्बे

Railway accident : पटरी से उतरे मालगाड़ी के पांच डिब्बे

झांसी। झांसी रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित रेलवे यार्ड में मंगलवार सुबह मालगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ। करीब दो घंटे बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य हो सका।

जानकारी के मुताबिक झांसी रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित रेलवे यार्ड में मंगलवार सुबह मालगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ। करीब दो घंटे बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य हो सका। उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के प्रबंधक आशुतोष ने बताया कि हावा से लालपुर की ओर जाने वाली एक मालगाड़ी की पांच बोगियां आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे पटरी से उतर गयीं।

तत्काल कार्रवाई करते हुए इन बोगियां पटरी से हटाया गया और करीब दो घंटे बाद इस रास्ते से होकर झांसी-कानपुर इंटरसिटी को चलाया गया और अन्य लाइनें भी क्रमश: शुरू हो गई हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोई यातायात बाधित नहीं है। दुर्घटना के संबंध में जांच कमेटी गठित की गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article