Raigarh CG News: रायगढ़ जिले के छाल में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. छाल तहसील कार्यालय क्षेत्र के हल्का क्रमांक 49 में पदस्थ पटवारी हरिशंकर राठिया ने एक ग्रामीण से 25 हजार रुपए घूस की मांग की थी. ग्रामीण ने जिसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर से कर दी.
जानकारी के अनुसार, ग्रामीण ने गांव की ही सरकारी भूमि पर कब्जा किया था. पटवारी ने जमीन का पट्टा दिलाने के लिए ग्रामीण से 25 हजार रुपए की मांग की थी. ग्रामीण पटवारी को पहले से ही 20 हजार रुपए दे चुका था. इसके बाद पटवारी ने 5 हजार रुपए और मांगी. जिसकी शिकायत ग्रामीण ने एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी.
पटवारी को उसके घर से रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
शिकायत के बाद ACB की टीम बुधवार को छाल तहसील मुख्यालय पहुंची. जिसके बाद एसीबी ट्रैप बिछाकर पटवारी को उसके घर से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि करीब 3-4 माह पहले ग्रामीण ने मामले की शिकायत की थी.
छाल तहसीदार एनके सिन्हा ने मीडिया को बताया कि ACB की टीम दस्तावेज और पटवारी को लेकर बिलासपुर लौट गई है. लगभग 20 से 25 हजार रुपए रिश्वत लेने की शिकायत थी. एसीबी बिलासपुर के अफसर पौरुष कुर्रे ने कहा है कि पटवारी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
खैरागढ़ का एसडीओ सौरभ ताम्रकार घूस लेते गिरफ्तार

बता दें कि 6 अगस्त यानी मंगलवार को ही एसीबी ने खैरागढ़ के एसडीओ सौरभ ताम्रकार को घूस लेते गिरफ्तार किया था. SDO ने बिल भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग की थी. एसीबी की टीम ने फरियादी सरपंच की शिकायत पर रंगे हाथ एसडीओ को रिश्वत लेते पकड़ा. बिल के भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग बिल के भुगतान के एवज में आरोपी द्वारा प्रार्थी से 30,000 रूपये रिश्वत की मांग की थी.