Raigarh Accident: महाराष्ट्र के रायगढ़ से बड़ी खबर आ रही है जहां सोमवार की रात एक ऑटो-रिक्शा पर रेत से भरा डंपर पलट जाने से सड़क दुर्घटना में चालक समेत तीन छात्रों की मौत हो गई है। बता दें कि तीनों छात्र परीक्षा देकर लौट रहे थे। इसी बीच ये घटना हो गई।
रायगढ़ पुलिस ने बताया, “रायगढ़ में एक सड़क दुर्घटना में चार की मौत हो गई जब एक ऑटो रिक्शा पर रेत से भरा डंपर पलट गया। ऑटो चालक के साथ परीक्षा देकर लौट रहे तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”
वहीं हादसे की खबर के बाद महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत मंत्री उदय सामंत ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।