Raid On Bihar Minister: बिहार की राजनीति में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है। लेकिन इस बार चुनान को लेकर नहीं बल्कि केंद्र की एजेंसियों के छापे के बाद। लालू की पार्टी से ताल्लुक रखने वाले बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ( Samir Kumar Mahaseth) के घर सहित कई ठिकानों पर आयकर विभाग(IT) ने छापा मारा है। छापे के दौरान आयकर की टीम में एक-दो नहीं बल्कि 20 से 25 अफसर मौजूद थे। घटना सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है।
बता दें कि उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के पटना में स्थित शिवशक्ति निवास वाले घर पर भी गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक, आईटी ने नीतीश सरकार में उद्योग मंत्री समीर महासेठ के पटना समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है। वहीं इस छापेमारी पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान आया है। उन्होंने कहा , ‘2024 तक यही चलता रहेगा… देख नहीं रहे हैं कि हेमंत सोरेन के साथ क्या हो रहा है। बीजेपी को 2024 का डर है, 2024 में समाप्त हो जाएगी भाजपा।’
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आयकर विभाग साकार बिल्डर ग्रुप के प्रमोटर और शीर्ष अधिकारियों की तलाश कर रहा है। साकार ग्रुप के प्रमोटर बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
बता दें कि आरजेडी कोटे से महागठबंधन सरकार में शामिल समीर महासेठ मधुबनी से दूसरी बार विधायक बने हैं। समीर महासेठ बिहार के मधुबनी जिले के ही मूल निवासी हैं। बता दें कि समीर महासेठ के रेस्तरां, पार्टी हॉल आदि का पटना में भी बिजनेस है, जिसमें सबसे मशहूर आम्रपाली रेस्तरां भी शामिल है। खास बता यह है कि जिस सोन भवन में भी आयकर विभाग ने छापा मारा है, उसी भवन में आम्रपाली कैफे और रेस्तरां दशकों से चल रहा है। सोन भवन पर आयकर विभाग की नजर पड़ना इसलिए जाहिर था क्योंकि नीचे समीर महासेठ का कैफे-रेस्तरां है और मुख्य भवन के पांचवें तल्ले पर इनके करीबी रिश्तेदार का साकार कंस्ट्रक्शन का काम चलता है।