Wedding Bells: शादी के बंधन में बंधेंगे राहुल वैद्य और दिशा परमार, वैदिक रीति-रिवाज से लेंगे 7 फेरे

Wedding Bells: शादी के बंधन में बंधेंगे राहुल वैद्य और दिशा परमार, वैदिक रीति-रिवाज से लेंगे 7 फेरे, Rahul Vaidya and Disha Parmar will tie the knot will take 7 rounds according in Wedding Bells

Wedding Bells: शादी के बंधन में बंधेंगे राहुल वैद्य और दिशा परमार, वैदिक रीति-रिवाज से लेंगे 7 फेरे

मुंबई। (भाषा) गायक राहुल वैद्य और टीवी अदाकारा दिशा परमार ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे। दोनों ने ट्विटर पर एक साझा बयान जारी करते हुए यह जानकारी दी। राहुल और दिशा ने कहा, ‘‘ परिवार के आर्शीवाद के साथ, हम यह खास खबर आपके साथ साझा कर काफी खुश हैं कि हम 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

publive-image

प्यार के इस नए सफर की शुरुआत करने के लिए हमें आपके स्नेह और दुआओं की जरूरत है।’’ राहुल ने पिछले साल रिएलटी शो ‘बिग बॉस’ में दिशा से अपने प्यार का इजहार किया था और शादी का प्रस्ताव रखा था। दोनों पहले फरवरी अंत में शादी करने वाले थे, लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण उन्होंने शादी स्थगित कर दी थी।

जिक वीडियो में थी कपल की वेडिंग थीम
यह कपल 2018 में करीब आया था। हालांकि राहुल जब बिग बॉस के घर के अंदर रहे तब उन्हें दिशा के लिए अपने प्यार का एहसास हुआ और उन्होंने उन्हें नेशनल टेलीविजन पर मैरिज प्रपोजल दिया था, तब से दोनों साथ ही हैं। कुछ दिन पहले दोनों का एक म्यूजिक वीडियो भी आया था। जिसमे कपल की शादी की थीम राखी गई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article