नई दिल्ली। देश में दिनोंदिन लगातार कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों ने एक बार फिर सबको चौंकाया है। अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen) और अधिकांश राज्यों में वैक्सीन (Corona Vaccine) की कमी देखने को मिल रही है।
India now world's coronavirus epicentre; entire world shaken by what they're seeing in our country: Rahul Gandhi tells PTI
— Press Trust of India (@PTI_News) May 1, 2021
इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में छाए कोरोना संकट पर बातचीत की है। उनका कहना है कि इस समय भारत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण का केंद्र है। पूरी दुनिया हमारे देश में जो भी देख रही है उससे विचलित हो रही है। राहुल गांधी ने इस दौरान सरकार पर भी निशाना साधा।
India now world's coronavirus epicentre; entire world shaken by what they're seeing in our country: Rahul Gandhi tells PTI
— Press Trust of India (@PTI_News) May 1, 2021
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने समाचार एजेंसी भाषा से इंटरव्यू में कहा कि कोविड 19 महामारी पूर्ण तबाही ला रही है। यह कोरोना की लहर नहीं है, बल्कि सुनामी है जो हर चीज तबाह कर रही है. राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना की स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल होने पर सरकार ने गेंद को राज्यों के पाले में डाल दिया। नागरिक सच में आत्मनिर्भर हो रहे हैं।
COVID-19 has brought absolute devastation; this is not a wave, it's a tsunami that has destroyed everything: Rahul Gandhi to PTI
— Press Trust of India (@PTI_News) May 1, 2021
राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन के दामों को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण महज समस्या का हिस्सा है। भारत कोई भी बड़ा संकट नहीं झेल सकता है। राहुल गांधी ने इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस में संगठनात्मक चुनावों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में संगठनात्मक चुनाव समय पर होंगे। मैं वहीं करूंगा जो पार्टी चाहेगी. लेकिन अभी हमारा ध्यान महामारी पर है।
Vaccine pricing story of 'discount sale' of marking up price, then reducing it; It's complete eyewash: Rahul Gandhi to PTI
— Press Trust of India (@PTI_News) May 1, 2021