रायपुर। रायपुर के जांजगीर में बोरवेल Rahul Rescue Update में फसा राहुल बीते 85 घंटे से CG Big News बाहर निकलने की राह देख रहा CG breaking news है। आपको बता दें उस CG google trend news तक पहुंचने में बस कुछ ही समय शेष बताया जा रहा है। उसके बाहर निकलते ही चिकित्सकीय सुविधा देने के लिए पूरी तरह कमर कस ली गई है। जांजगीर से बिलासपुर तक एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। आपको बता दें रेस्क्यू के बाद राहुल को सीध बिलासपुर के अपोला अस्पताल में भर्ती करया जाएगा।
85 घंटे से रेस्क्यू अभियान जारी
राहुल बीते करीब 85 घंटों से बोलवेल में फसा है। अभी भी राहुल के सकुशल रेस्क्यू का इंतजार किया जा रहा है। परिजनों की आंखें राहुल को सकुशल देखने के लिए जमी हुई हैं। टनल के भीतर अब भी चट्टान कटिंग का काम चल रहा है। पर पत्थर राहुल को बाहर निकालने में रोढ़ा बना हुआ है। हालांकि कटिंग कर मलबा भी बाहर निकाला जा रहा है।
राहत की बात, राहुल का मूवमेंट है जारी
सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि भले ही राहुल शारीरिक रूप से थोड़ा शिथिल हो गया हो लेकिन मानसिक तौर पर उसने अभी भी हिम्मत नहीं हारी है। हांलाकि पहले की तुलना में थोड़ा बहुत कमजोर बताया जा रहा है। लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि बढ़ते वक्त के साथ राहुल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता भी बढ़ रही है।