KBC 15: आज हॉट सीट पर बिग बी के सामने बैठेंगे भोपाल के राहुल नेमा, 360 फ्रैक्चर के बाद भी नहीं हारी हिम्मत

आज शुक्रवार के एपिसोड में भोपाल के राहुल नेमा कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएगे। 3 फीट के इस युवा को आज देश में देखा जाएगा

KBC 15: आज हॉट सीट पर बिग बी के सामने बैठेंगे भोपाल के राहुल नेमा, 360 फ्रैक्चर के बाद भी नहीं हारी हिम्मत

KBC 15: सोनी टीवी का पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) के 15वें सीजन का आगाज जहां पर हो गया है वहीं पर इस शो में आज शुक्रवार के एपिसोड में भोपाल के राहुल नेमा कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएगे। 3 फीट के इस युवा को आज देश में देखा जाएगा बिग बी के साथ उनका संवाद भी मजेदार होने वाला है।

क्या 1 करोड़ की राशि जीत पाएगें नेमा

आज के एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आया है इसमें अमिताभ बच्चन होस्ट करते हुए राहुल से 1 करोड़ रुपए का सवाल पूछ रहे हैं। राहुल इस सवाल का जवाब दे पाएंगे या नहीं, आज के एपिसोड में पता चल सकेगा। बता दें, गुरुवार रात टाइमिंग खत्म होने से राहुल आगे नहीं खेल सके।

आज के एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि, राहुल खुद बिग बी से मजेदार सवाल करते है। उन्होंने पूछा कि आपकी फेवरेट हीरोइन कौन है? सवाल सुनकर बिग बी भी हंस दिए। शो में एक्टर बच्चन 31 साल के राहुल की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

https://twitter.com/i/status/1692125366834401353

बैंक में कार्यरत है राहुल नेमा

आपको बताते चलें, राहुल की हाइट 3 फीट से भी कम है। उन्होंने बिग बी को बताया कि उन्हें एक गंभीर बीमारी है। यह बीमारी 20 हजार लोगों में से एक में होती है। इस बीमारी में हडि्डयां जल्दी फ्रैक्चर होती हैं। ट्रैवल करते या नींद में सोते-सोते ही करवट लेने पर या फिर किसी ने गलत तरीके से पकड़ लिया तो फ्रैक्चर हो जाता है।

बता दें, राहुल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की भोपाल के शाहपुरा ब्रांच में असिस्टेंट मैनेजर हैं। उनकी वर्किंग स्टाइल से स्टाफ भी खुश रहता है। वहीं पर उनके पिता भी सरकारी नौकरी में हैं। शो में पिता विजय कुमार नेता और मां सीमा नेता भी पहुंचे थे। जिन्होंने बिग बी से राहुल के जन्म से जुड़ी बातें बताईं।

ये भी पढ़ें

Indias first 3D printed Post Office: बेंगलुरु में खुला देश का पहला 3D प्रिंटेड पोस्‍ट ऑफिस, यहां देखें तस्वीरें

CG Elections 2023: पाटन विधानसभा पर रहेगी सबकी नजर, चाचा-भतीजा में देखने को मिलेगी टक्कर

Ghoomer Twitter Review: रिलीज होते ही ट्विटर पर छाई घूमर, अभिषेक और सयामी खेर ने जबरदस्त की एक्टिंग

SpiceJet Flight: दिल्ली-पुणे स्पाइसजेट फ्लाइट में बम की सूचना, मचा हड़कंप

MP: 5 दिन बाद CM इन बच्चों को देने वाले हैं बड़ी सौगात, मिलेगी स्कूटी, 21 अगस्त को शिक्षकों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article