Bihar Election 2025: बिहार कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में की राहुल-खड़गे से मुलाकात, सीट बंटवारे पर राजद से बातचीत तेज

Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव 2025 के लिए दिल्ली में राहुल गांधी और खरगे की बैठक, सीट बंटवारे पर राजद से बातचीत तेज।

Bihar Election 2025: बिहार कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में की राहुल-खड़गे से मुलाकात, सीट बंटवारे पर राजद से बातचीत तेज

हाइलाइट्स

  • दिल्ली में राहुल गांधी और खरगे ने बिहार नेताओं संग बैठक की

  • सीट बंटवारे को लेकर राजद समेत सहयोगियों से बातचीत जारी

  • वोटर अधिकार यात्रा से मिले मोमेंटम को भुनाने की तैयारी

Bihar Chunav 2025 Congress Meeting Delhi: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति पर काम तेज कर दिया है। 9 सितंबर को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बिहार कांग्रेस नेताओं के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में सीट बंटवारे (Seat Sharing) से लेकर कैंपेन, मैनिफेस्टो और उम्मीदवार चयन पर लंबी चर्चा हुई। पार्टी का दावा है कि गठबंधन (Mahagathbandhan) के सहयोगियों से बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है और जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।

https://twitter.com/INCBihar/status/1965424861322572277

बिहार चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा

बैठक के बाद बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने बताया कि खरगे और राहुल गांधी ने बिहार चुनाव को लेकर अब तक की तैयारियों की समीक्षा की और आगे की रणनीति पर चर्चा की। सीट शेयरिंग को लेकर राजद (RJD) और अन्य सहयोगियों के साथ बातचीत जारी है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सभी पार्टियों के साथ सकारात्मक माहौल में बातचीत चल रही है। हालांकि सीट बंटवारे के लिए किसी तय समयसीमा पर बात करना संभव नहीं है।

महागठबंधन में नए सहयोगियों को शामिल करने पर विचार

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि पशुपति पारस और हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को भी महागठबंधन में शामिल करने पर बातचीत चल रही है। इस कवायद के जरिए कांग्रेस और उसके सहयोगी दल गठबंधन को और मजबूत करना चाहते हैं ताकि भाजपा (BJP) के खिलाफ साझा मोर्चा खड़ा किया जा सके। वहीं विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी के 15 सितंबर को सीट शेयरिंग की घोषणा की अटकलों पर अल्लावरू ने कहा कि इस तरह की डेडलाइन हमेशा संभव नहीं होती।

[caption id="" align="alignnone" width="1212"]publive-image फाइल फोटो।[/caption]

कांग्रेस कमेटियों के गठन में देरी पर सफाई

बिहार कांग्रेस में कमेटियों के गठन में हो रही देरी पर भी सवाल उठे। इस पर अल्लावरू ने कहा कि अगले कुछ दिनों में दो-तीन कमेटियों का गठन कर दिया जाएगा। साथ ही राहुल गांधी और अन्य बड़े नेताओं के बिहार दौरे का कार्यक्रम भी तैयार किया जाएगा, ताकि कार्यकर्ताओं में जोश बनाए रखा जा सके।

बैठक में मौजूद रहे कई बड़े नेता

दिल्ली बैठक में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन अजय माकन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, विधान परिषद में पार्टी के नेता मदन मोहन झा, सांसद तारिक अनवर, मनोज कुमार, मो. जावेद, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव, राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन और कन्हैया कुमार जैसे नेता शामिल रहे।

publive-image

ये भी पढ़ें- MP High Court: दावेदार की मौत हो गई, फिर गवाही कैसे होगी ? ग्वालियर कोर्ट ने कहा- सिविल जज को कानूनी ज्ञान की जरूरत

स्क्रीनिंग कमेटी 10 सितंबर को करेगी अहम बैठक

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी 10 सितंबर को दिल्ली में बैठक करेगी। इसमें टिकट के दावेदारों के आवेदनों पर विचार किया जाएगा और संभावित प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस इस बार पिछली बार मिली कुछ सीटों को बदलना चाहती है। पार्टी का मानना है कि सीट बंटवारे को लेकर किसी तरह का टकराव का संदेश बाहर नहीं जाना चाहिए।

वोटर अधिकार यात्रा से मिले मोमेंटम को भुनाने की तैयारी

कांग्रेस ने बिहार में अपनी वोटर अधिकार यात्रा (Voter Adhikar Yatra) से मिले जनसमर्थन को चुनाव में इस्तेमाल करने का फैसला किया है। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि इस यात्रा ने कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाया है और पार्टी की लोकप्रियता भी बढ़ी है। इसलिए राहुल गांधी और अन्य बड़े नेताओं के लगातार बिहार दौरे कराए जाएंगे, ताकि कांग्रेस की पकड़ और मजबूत हो।

[caption id="" align="alignnone" width="1084"]publive-image वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी।[/caption]

सम्मानजनक सीटें चाहती है कांग्रेस

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस का मानना है कि वोटर अधिकार यात्रा के बाद पार्टी की लोकप्रियता में बढ़ोतरी हुई है। इस वजह से कांग्रेस को पिछली बार से ज्यादा सीटें मिलनी चाहिए। 2020 के चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार पार्टी का दावा है कि उसे ज्यादा और सम्मानजनक सीटें मिलनी चाहिए। कांग्रेस नेताओं का यह भी कहना है कि तेजस्वी यादव और राजद को भी कांग्रेस के समर्थन की जरूरत है, इसलिए पार्टी किसी भी समझौते में कमजोर पड़ने के मूड में नहीं है।

[caption id="" align="alignnone" width="3839"]publive-image फाइल फोटो।[/caption]

MP High Court: POCSO कोर्ट एक के आदेश से HC नाराज, चीफ जस्टिस के समक्ष रखेंगे मामला, जज के खिलाफ कार्रवाई लिए लिखा

MP High Court

मध्यप्रदेश के भोपाल में पांच साल की मासूम से दुष्कर्म और हत्या के चर्चित मामले में पाक्सो कोर्ट का एक आदेश सामने आया है। जिस पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने कड़ी नाराजगी जताई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article