राहुल गांधी ने दिल्ली चुनाव में एक बार फिर एंट्री ले ली है. जिसकी शुरुआत. वाल्मिकी मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ हुई. जिसके बाद ओखला और पटपड़गंज विधानसभा में रोड शो की बारी आई. राहुल गांधी ने वाल्मिकी मंदिर पहुंचकर, एससी वोटर्स को मैसेज दिया. दिल्ली में एससी वोटर्स और मुस्लिम मतदाता का समीकरण भी आपको बताएंगे. पर उससे पहले राहुल गांधी के दिल्ली चुनाव से गायब होने को लेकर हुई सियासत से आपको रूबरू कराते हैं. दरअसल अब तक राहुल गांधी ने सिर्फ सीलमपुर विधानसभा में ही सभा की थी. जिसमें उन्होंने पीएम मोदी और केजरीवाल को एक जैसा बताया था.
आज का मुद्दा: दूर होंगे ‘दोष’, एक होगी Congress! Jitu Patwari की भक्ति पर BJP ने उठाए सवाल
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी...पटवारी आखिर ये कर क्या रहे हैं...वो इस हाथी की मूर्ति के नीचे से निकलने...