भोपाल: राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर का फ्यूल खत्म होने पर सियासत तेज हो गई है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसा हुए कहा है, पूरी कांग्रेस का ही फ्यूल खत्म हो गया है। वहीं जीतू पटवारी ने भी शिवराज पर पलटवार करते हुए कहा है ‘शिवराज का क्या खत्म हुआ जो उन्हें हटना पड़ा’। राहुल गांधी को रात में शहडोल में ही रुकना पड़ा था।