Rahul gandhi video: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी इन दिनों कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है और टीम को लीड कर रहे है। उनकी यात्रा के दौरान कई तरह के वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कभी वो एक बुजुर्ग मुख्यमंत्री को अपने साथ ही दौड़ा देते है तो कभी बच्चों के हाथ पकड़ कर चलने का मामला हो। लेकिन इस बार कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्हें साथ एक ऐसा पल हो गया जिसे देख लोग राहुल के प्रति बच्चे का प्यार और भावना देख हैरान हो गए हैं।
दरअसल, हुआ यूं कि एक छोटा बच्चा दौड़ते हुए आता है और गांधी के सुरक्षा घेरे को तोड़ता हुआ सीधे राहुल गांधी के पास जाकर उन्हें किस कर लेता है। लेकिन इस दौरान गांधी भी बड़ी विनम्रता से बच्चें के कंधों पर हाथ रख उसे भरोसा दिलाते है। लोग इस बात को लेकर राहुल की तारीफ कर रहे है कि उन्होंने जिस अंदाज में सिचुएशन संभाली और लड़के से बात की, ये काबिले तारीफ है। वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए डॉ उमा शंकर पांडे नाम के यूजर ने लिखा- यूँ ही नही कोई “गाँधी” बन जाता है! लाखों करोड़ों लोगों का प्यार सम्मान एवं भरोसा बनाता है राहुल गाँधी। देखें वीडियो…
यूँ ही नही कोई "गाँधी" बन जाता है!
लाखों करोड़ों लोगों का प्यार सम्मान एवं भरोसा बनाता है राहुल गाँधी ।@RahulGandhi pic.twitter.com/zz2A7wsyhJ
— Dr.Uma Shankar pandey (@DrUmaShankar1) October 11, 2022