Rahul Gandhi Tweet: राहुल का मोदी सरकार पर तंज, कहा- 'पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भीड़ की वजह सिर्फ कोविड प्रतिबंध नहीं'

Rahul Gandhi Tweet: राहुल का मोदी सरकार पर तंज, कहा- 'पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भीड़ की वजह सिर्फ कोविड प्रतिबंध नहीं', Rahul Gandhi Tweet at the Modi government Covid restrictions are not the only reason

Rahul Gandhi Tweet: 'सरकार है या हिंदी फिल्मों का लालची साहूकार'? राहुल ने पेट्रोल की महंगाई पर कसा तंज

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ कोविड संबंधी प्रतिबंधों के कारण सार्वजनिक परिवहन सेवा के लिए लंबी कतारें लग रही हैं, बल्कि इसकी असली वजह पेट्रोलियम उत्पादों के ऊंचे दाम हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सार्वजनिक परिवहन सेवा के लिए लंबी-असुविधाजनक कतारों की वजह सिर्फ़ कोविड प्रतिबंध नहीं हैं।

असली वजह जानने के लिए अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल के दाम देखें।’’ कांग्रेस पिछले कुछ महीनों से सरकार पर लगातार आरोप लगा रही है कि वह पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर हर साल लाखों रुपये कमा रही है, लेकिन कोविड संकट के समय आम लोगों को आर्थिक मदद देने के लिए कदम नहीं उठा रही है। उल्लेखनीय है कि देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक और डीजल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा है।भाषा हक हक मनीषामनीषा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article