Rahul Gandhi Tweet: राहुल का मोदी सरकार पर फिर कटाक्ष, कहा-‘ मित्रों वाला राफेल है, सवाल करो तो जेल है’

Rahul Gandhi Tweet: राहुल का मोदी सरकार पर फिर कटाक्ष, कहा-‘ मित्रों वाला राफेल है, सवाल करो तो जेल है’, Rahul Gandhi Tweet again on Modi said Friends have Rafale if you question it is jail

Rahul Gandhi ने राफेल सौदे को लेकर सरकार पर साधा निशाना,बोले-'व्यक्ति जो कर्म करता है उसका फल सामने आता हैं'

नई दिल्ली।  पिछले लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर राफेल डील चर्चा में है। राफेल डील में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर फ्रांस में न्यायिक जांच शुरू हो गई है, जिसे लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर वार कर रही है। राफेल डील के मुद्दे पर राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार को घेरा है, इस बार राहुल ने राफेल डील के साथ-साथ तेल की बढ़ती कीमतों के लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा और लिखा कि खाली जगह को भरिए...‘मित्रों’ वाला राफेल है, टैक्स वसूली- महंगा तेल है, पीएसयू-पीएसबी की अंधी सेल है और सवाल करो तो जेल है... मोदी सरकार ____ है!'' इस तरह से राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा।

कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हो रही है, चाहे वो राफेल डील से जुड़ा हुआ विवाद हो या फिर पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम हो, कांग्रेस लगातार मोदी सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साध रही है। बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान राफेल डील को लेकर मोदी सरकार पर लगातार निशाना साधा था और प्रधानमंत्री मोदी का आरोपी बताया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article