Rahul Gandhi: पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमत को लेकर सरकार पर कटाक्ष, फीका किया त्यौहार का मौसम

Rahul Gandhi: पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमत को लेकर सरकार पर कटाक्ष, फीका किया त्यौहार का मौसम Rahul Gandhi: Taking a dig at the government over the rising price of petrol and diesel, the festive season faded

Politics: जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार चर्चा नहीं चाहती, लद्दाख का मुद्दा नहीं उठाने दिया- राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि त्यौहार के मौसम को फीका करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दाम बढ़ता जा रहा है, पेट्रोल, डीज़ल, खाद्य सामग्री, एलपीजी का...., त्योहार का मौसम कर दिया फीका, धन्यवाद है मोदी जी का!’’

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में तेजी के मद्देनजर बुधवार को रसोई गैस एलपीजी की कीमत में 15 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गयी जबकि पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गयीं। सब्सिडी वाले और गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमतें बढ़ायी गयी हैं। इसके साथ 14.2 किलोग्राम के सिलिंडर की कीमत में जुलाई से अब तक कुल 90 रुपये बढ़ाए गए हैं। सरकारी खुदरा ईंधन विक्रेता कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली और मुंबई में अब रसोई गैस की कीमत 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गयी है। वहीं कोलकाता में यह 926 रुपये है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article