Rahul Gandhi बोले अब संघ को नहीं कहूंगा परिवार,कहा- 'यहा नहीं होता महिलाएं का सम्मान'

Rahul Gandhi बोले अब संघ को नहीं कहूंगा परिवार,कहा- यहा नहीं होता महिलाएं का सम्मान, Rahul Gandhi said will not say to the Sangh now said here women are not respected

Rahul Gandhi बोले अब संघ को नहीं कहूंगा परिवार,कहा- 'यहा नहीं होता महिलाएं का सम्मान'

नई दिल्ली। (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को ‘संघ परिवार’ कहना सही नहीं है क्योंकि परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता है, करुणा और स्नेह की भावना होती है जो इस संगठन में नहीं हैं।’ उन्होंने कहा कि वह अब आरएसएस को कभी संघ परिवार नहीं कहेंगे। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘मेरा मानना है कि आरएसएस व सम्बंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं- परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है- जो आरएसएस में नहीं है। अब आरएसएस को संघ परिवार नहीं कहूंगा!

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article