Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता पहुंचे राजस्थान, बोले 'देश के किसानों और मजदूरों को नहीं समझते मोदी

कांग्रेस नेता पहुंचे राजस्थान, किसान रैली को किया संबोधित, बोले 'देश के किसानों और मजदूरों की शक्ति नहीं समझते मोदी, rahul gandhi reached rajasthan

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता पहुंचे राजस्थान, बोले 'देश के किसानों और मजदूरों को नहीं समझते मोदी

पीलीबंगा (राजस्थान)। (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज राजस्थान में किसान महापंचायत को संबधित किया और तीनों कृषि कानून का विरोध किया। केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों और मजदूरों की शक्ति को नहीं समझते हैं लेकिन अब ये लोग अपनी शक्ति प्रधानमंत्री को दिखाने जा रहे हैं।

गांधी ने यहां कहा कि ये कानून सिर्फ किसानों का मुद्दा नहीं बल्कि यह गरीबों, मजदूरों और देश की 40 प्रतिशत जनता का मुद्दा और कांग्रेस पार्टी इन कानूनों को रद्द करवा कर ही दम लेगी। राहुल गांधी ने कहा कि चीन की सेना ने हिंदुस्तान से हजारों किलोमीटर जमीन छीन ली लेकिन प्रधानमंत्री चीन के सामने खड़े नहीं होंगे बस किसानों को धमकी देंगे, उन्हें डराएंगे, धमकाएंगे और दीवार बनाएंगे।

राहुल ने बोला पूरे देश में किसान दुखी क्यों है? 

 प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि वह ये कानून किसानों के लिए लाए हैं तो सवाल यह है कि पूरे देश में किसान दुखी क्यों है? दिल्ली की सीमाओं पर लाखों किसान आंदोलन के लिए क्यों जमा हैं?’’गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह बस 'हम दो हमारे दो के लिए किया। चार लोग इस देश की सरकार चलाते हैं और जो भी हो रहा है इन चार लोगों के लिए हो रहा है। नरेंद्र मोदी अपने मित्रों के लिए रास्ता साफ करना चाहते हैं।’’
भाषा पृथ्वी कुंज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article