Rahul Gandhi PC: राहुल गांधी का दावा, 'महाराष्ट्र चुनाव में बड़ी धांधली हुई', EC पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप

Rahul Gandhi PC Election Commission: राहुल गांधी का दावा, 'महाराष्ट्र चुनाव में बड़ी धांधली हुई', वोटर लिस्ट में भी गड़बड़ी rahul-gandhi-press-conference-maharashtra-election-commission-votar-list-dhandhli-hindi-news-pds

Rahul Gandhi PC: राहुल गांधी का दावा, 'महाराष्ट्र चुनाव में बड़ी धांधली हुई', EC पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप

हाइलाइट्स

  • राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर आरोप
  • सबूतों के साथ दावा
  • वोटर लिस्ट में फर्जी वोटर्स का आरोप

Rahul Gandhi PC: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर SIR (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने महाराष्ट्र की मतदाता सूची का हवाला देते हुए दावा किया कि वहां करीब 40 लाख संदिग्ध वोटर्स शामिल हैं। उन्होंने पूछा कि जब इतनी बड़ी संख्या में फर्जी या संदेहास्पद नाम लिस्ट में हैं, तो चुनाव की निष्पक्षता कैसे सुनिश्चित की जा सकती है?

https://twitter.com/BansalNews_/status/1953418147274338333

क्या आयोग यह गारंटी दे सकता है

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग (Rahul Gandhi PC Election Commission) से साफ शब्दों में सवाल किया क्या आयोग यह गारंटी दे सकता है कि वोटर लिस्ट पूरी तरह सही और पारदर्शी है? क्या फर्जी नाम हटाए गए हैं? और अगर नहीं, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? राहुल गांधी ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग को देश के लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए वोटर लिस्ट की पारदर्शिता और शुद्धता पर तुरंत और स्पष्ट जवाब देना चाहिए।

EC इलेक्ट्रॉनिक डेटा क्यों नहीं देता

पीसी में कहा कि चुनाव आयोग इलेक्ट्रॉनिक डेटा क्यों नहीं देता? हमने आयोग से बार-बार डेटा मांगा लेकिन हमें नहीं दिया गया. यहां तक कि चुनाव आयोग ने हमें जवाब देने से भी इनकार कर दिया।

चोरी पकड़ने में लगा लंबा समय

राहुल गांधी ने कहा कि देश मेे फर्जी वोटिंग (Farzi Voting) हो रही है। जिसे पकड़ने में हमें लंबा समय लगा है। हमे अपने स्तर पर जांच करने में छह महीने का समय लगा है। उन्होंने कहा कि हमने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट की महादेवपुरा विधानसभा सीट (Mahadevpura Vidhansabha Seat) पर वोटर्स लिस्ट की पड़ताल की जहां हम महादेवपुरा सीट पर 32 हजार 707 वोटों से हार गए थे। जिसमें पाया कि अकेली इसी सीट पर बीजेपी एक लाख से ज्यादा के मार्जिन से जीती थी। इसे लेकर ही हमें शक हुआ कि यहां दाल में कुछ काला है।

महादेवपुरा विधानसभा सीट में 1 लाख वोटों की चोरी

राहुल गांधी ने कहा कि बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा की महादेवपुरा विधानसभा सीट में 6.5 लाख वोटों में से एक लाख से अधिक वोटों की चोरी की गई है। इतना ही नहीं हमारी आंतरिक जांच (Rahul Gandhi PC) में पता चला है कि इनमें से एक लाख से ज्यादा वोटर्स डुप्लीकेट हैं या जिनके पते ही गलत बताए गए हैं।

फर्जी मतदाताओं की दिखाई सूची

publive-image

आपको बता दें राहुल गांधी ने स्क्रीन पर फेक एड्रेस वाले वोटर्स की लिस्ट दिखाते हुए कहा कि इनमें से कई वोटर्स के पिता का नाम कुछ भी है। उन्होंने कहा कि आपने सुना होगा कि नए वोटर पीएम को वोट करते हैं। हम आपको दिखाएंगे कि कैसे फॉर्म नंबर 6 नए वोटर्स हैं।

शकुन रानी नाम की एक महिला है, जिनकी उम्र 70 साल है। वोटर लिस्ट में इनका नाम दो जगह पर है। यानी उन्होंने दो बार वोट किया और ऐसा करने वालों की संख्या 33 हजार है।

फर्जी मतदाताओं की दिखाई सूची

क्रम संख्यावोट चोरी का तरीकासंभावित मामलों की संख्या
1डुप्लीकेट वोटर्स11,965
2फेक और इनवैलिड एड्रेस40,009
3एक ही पते पर बल्क वोटर्स10,452
4इनवैलिड फोटो4,132
5फॉर्म 6 का दुरुपयोग30,000
कुल96,558

यह भी पढ़ें : MP Railway Coach Factory; रायसेन में बनेगी रेलवे कोच फैक्ट्री, 10 अगस्त को राजनाथ सिंह करेंगे भूमिपूजन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article