/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/yuyuyuyuyuyuyuyuyuyuyuyuyuyuyuyu.jpg)
Rahul Gandhi: कुछ दिन पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली के बंगाली बाजार पहुंचे थे। जहां उन्होंने कई स्वादिष्ट भारतीय डिश ट्राई किए थे। वह गोलगप्पे के अलावा चाट खाते नजर आए थे। वहीं इस बार राहुल गांधी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में UPSC और सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे कई छात्रों के बीच पहुंचे और उनसे चर्चा की।
राहुल गांधी ने लोकप्रिय फूड का आनंद लिया
इससे पहले सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुरानी दिल्ली के मटिया महल बाजार और बंगाली बाजार पहुंचे थे। जहां उन्होंने यहां के लोकप्रिय व्यंजनों का लुत्फ उठाया था। पुरानी दिल्ली में कांग्रेस नेता के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई। लोग तंग गलियों में उनके पीछे-पीछे चल रहे थे और नारे भी लगा रहे थे। गांधी को अक्सर दिल्ली में लोकप्रिय खाने की जगहों पर जाते देखा गया है।
गांधी ने मटिया महल क्षेत्र और अन्य भोजनालयों में एक प्रसिद्ध "शरबत" विक्रेता से मुलाकात की। उन्होंने खुद को फल खिलाए और बंगाली बाजार में नाथू मिठाई में "गोलगप्पे" का स्वाद भी चखा।
मोदी सरनेम वाले बयान पर राहुल के खिलाफ मानहानि का केस
बता दें कि मोदी सरनेम मानहानि मामले में बीते गुरूवार को गांधी की सजा पर रोक लगाने वाली याचिका पर सूरत कोर्ट ने सुनवाई की। हालांकि राहुल गांधी को कोर्ट ने सजा से राहत नहीं दी। गौरतलब है कि मोदी सरनेम पर दिए विवादित बयान पर किए गए मानहानि केस में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी। सजा की घोषणा के बाद उनकी संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें- MP News: देश के 12 जिलों में बुरहानपुर नंबर वन; कलेक्टर भव्या मित्तल को पीएम मोदी करेंगे सम्मानित
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us