हाइलाइट्स
-
पहली बार चुनावी मैदान में दोनों प्रत्याशी
-
मोदी की गारंटी को काउंटर करेंगे राहुल
-
बीजेपी वर्चस्व वाले इलाके में होगी सभा
Rahul Gandhi Visit Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दौरा है। राहुल गांधी ने बस्तर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में जन सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि हमारे देश में 22 लोगों के पास जिना धन है, उतना धन हमारी देश की 70 करोड़ जनता के पास है। नरेंद्र मोदी 24 घंटे इन्ही 22-25 लोगों की मदद करते हैं।
वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग अडाणी जैसे उद्योगपतियों को जंगल की जमीन देते हैं। एक ऐसा दिन आएगा कि जब हमारे देश में जंगल ही नहीं बचेगा और बीजेपी के लोग कहेंगे कि अब तो जंगल ही नहीं आप कहां जाएंगे।
2.45 PM
सरकार आएगी तो जाति जनगणना कराएंगे
BASTAR में RAHUL GANDHI चुनावी जनसभा को कर रहे संबोधित @RahulGandhi#CGNews #rahulgandhilatestnews #chhattisgarh #ChhattisgarhNews #bastarnews #CongressParty #Congress pic.twitter.com/B8jTIpAhOH
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 13, 2024
राहुल बोले कि हमारी सरकार आएगी तो हम जाति जनगणना कराएंगे। इसमें दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि आज जीएसटी देते हैं, टैक्स देते हैं, उसका पैसा जब बांटा जाता है तो उसमें आप शामिल ही नहीं हैं। ये पूरा का पूरा पैसा दो से तीन फीसदी लोगों के पास ही जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि देश की बड़ी कंपनियों का मालिक आपको न तो आदिवासी मिलेगा और न ही OBC का। यही लोग बड़े मीडिया संस्थान, शिक्षा संस्थान चला रहे हैं। देश की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं। बजट बनता है तो यही 90 लोग तय करते हैं कि किस सेक्टर में कितना बांटना है। मैंने पता लगाया तो पता चला कि उन 90 अफसरों में से 1 आदिवासी वर्ग का है। देश के बजट में 100 रुपए खर्च होते हैं तो आदिवासी अफसर 10 पैसे का फैसला लेता है।
नौकरी में महिलाओं को 50% आरक्षण
राहुल गांधी ने कहा महिलाओं को 50% आरक्षण सरकारी नौकरी में दिया जाएगा। आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय डबल करेंगे।
2.40 PM
देश से मिटा देंगे गरीबी
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses the public in Bastar, Chhattisgarh for the 2024 Lok Sabha campaign. https://t.co/R08pdrccAr
— Congress (@INCIndia) April 13, 2024
राहुल ने कहा यदि नरेंद्र मोदी अरबपतियों को पैसा दे सकते हैं तो कांग्रेस पार्टी भी आपको पैसे दे सकती है। चुनाव के बाद महा लक्ष्मी योजना शुरू की जाएगी। इसमें हर गरीब परिवार के नाम की लिस्ट निकालेंगे। इन परिवारों में से एक महिला को चुनेंगे। ऐसे ही करोड़ों महिलाएं चुनीं जाएंगी। इसके बाद हर महीने उस महिला के बैंक खाते में साढ़े 8 हजार रुपए डालेंगे। यानी एक साल में एक लाख रुपए मिलेंगे। हमारे देश से एक झटके में गरीबी दूर हो जाएगी।
हम कर्जा माफ करेंगे
राहुल ने कहा मोदी जी ने उनके 22-25 लोगों का कर्जा माफ कर दिया। ये कर्जा उतना ही जितना पैसा मनरेगा का 25 साल में होता होता है। छत्तीसगढ़ में हमने किसानों को पैसा दिया, ऐसा ही हम देश में भी करेंगे। उन्होंने कहा कि जैसे ही सरकार आएगी सबसे पहले हम कर्ज माफी का काम करेंगे। किसानों को सही दाम मिलेगा, वह भी कानूनी गारंटी के साथ।
2.35 PM
सरकारी सेक्टर से ठेकेदारी प्रथा खत्म करेंगे
राहुल गांधी ने कहा कि देश के बेरोजगार युवाओं को 1 साल के लिए नौकरी मिलेगी, ट्रेनिंग मिलेगी। 1 साल बाद उनको एक लाख रुपए देंगे। अगर काम अच्छा रहा तो उनकी नौकरी पक्की हो जाएगी। एक तरह से ये जॉब मार्केट में जाने का दरवाजा रहेगा। उन्होंने कहा गरीबों को कहीं परमानेंट नौकरी नहीं मिलती। जबकि अमीरों को वेतन, पेंशन और मेडिकल की सुविधा दी जाती है। जब गरीब काम करते हैं तो उन्हें एक दिन में भी निकाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सरकारी सेक्टर से ठेकेदारी प्रथा को खत्म की जाएगी। इसके बाद आपको परमानेंट नौकरी मिलेगी।
2.30 PM
युवाओं को अप्रेंटिसशिप का रहेगा अधिकार
राहुल ने कहा अमीर घरों के बच्चों को पहले एक साल के लिए अप्रेंटिसशिप कराई जाती है। जिसका पैसा भी उन्हें दिया जाता है। आपको याद होगा,हम आपके लिए मनरेगा लाए थे। जिसके जरिए करोड़ों लोगों को फायदा हुआ था। अब हम अप्रेंटिसशिप का अधिकार लाएंगे। इस अधिकार के तहत जिस भी युवा के पास भी डिग्री, डिप्लोमा होगा, उसे अप्रेंटिसशिप का अधिकार होगा।
बेरोजगारी, महंगाई, भागीदारी मुद्दा
राहुल ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा देश में कोविड आया तो थाली बजवाई। मोदी ने कहा मोबाइल की टॉर्च जलाओ। तभी देशभर से मजदूर अपने घर लौट रहे थे। वहीं उन्होंने कहा कि देश में 22 लोग हैं जिनके पास उतना ही धन-संपत्ति है जितना 70 करोड़ देशवासियों के पास है। नरेंद्र मोदी 24 घंटे इन 22-25 लोगों की मदद करते हैं। किसी भी प्रदेश में पूछो सबसे बड़े मुद्दे क्या हैं ? जवाब मिलेगा- बेरोजगारी, महंगाई और भागीदारी। उन्होंने मीडिया पर तंज कसते हुए कहा है कि मीडिया को आपने कभी आपकी बातें करते हुए सुना है या देखा है। ये मोदी जी को दिखाते हैं, कभी प्लेन में उड़ते हुए दिखाएंगे कभी पूजा करते हुए दिखाएंगे।
2.25 PM
एक दिन देश में जंगल नहीं होगा
राहुल ने कहा कि संघ और बीजेपी को लोग आपके धर्म पर, आपकी विचारधारा, आपकी भावना, और इतिहास पर आक्रमण कर रहे हैं। बीजेपी के लोग अडाणी जी जैसे उद्योगपतियों को जंगल की जमीन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस पर रोक नहीं लगाई तो एक दिन ऐसा आएगा जब देश में जंगल नहीं बचेगा। फिर बीजेपी के लोग कहेंगे कि अब तो जंगल ही नहीं बचा है। वे चाहते हैं कि आपके बच्चे देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम नहीं करे। हम चाहते हैं आपके हर बच्चे को शिक्षा मिले, कॉलेज यूनिवर्सिटी में जगह मिले।
ये आपको वनवासी कहती हैं
राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग जल-जंगल-जमीन की लड़ाई कर रहे थे वे आदिवासी हैं। जो आदिवासी कहते हैं वे आपके धर्म, आपकी भाषाओं, जीवनशैली, इतिहास का आदर करते हैं, उसकी रक्षा और उसे संरक्षित भी करते हैं। जबकि दूसरी तरफ ये लोग आपको वनवासी कहते हैं। वे आपको हिंदुस्तान का हकदार ही नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि आप जंगल के निवासी हो। आपको जंगल में ही रहना चाहिए, अधिकार नहीं मिलना चाहिए। वनवासी शब्द का मतलब अधिकार न मिले, भागीदारी न हो।
2.15 PM
छत्तीसगढ़ में बदलाव की लहर
छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बदलाव की लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि बस्तर से कवासी लखमा भारी बहुमत के साथ जीतकर दिल्ली जाएंगे। कांग्रेस वह पार्टी है जिसने देश तो जोड़कर रखा है। वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी सभा को संबोधित किया।
सरकार बनी तो एयरपोर्ट, रेल मिलेगी
बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनते ही बस्तर को एक एयरपोर्ट मिल जाएगा। इतना ही नहीं 6 महीने के अंदर बस्तर को रेल मिलेगी। वहीं उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान ही नहीं दुनिया में सबसे झूठ बोलने वाले नरेंद्र मोदी को हराना है। अगर ये 400 सीटें जीतेंगे तो हमारा आरक्षण खत्म करेंगे। ये अकेले कांग्रेस या कवासी लखमा का नहीं बल्कि बस्तर के आदिवासियों का चुनाव है।
Lok Sabha Elections 2024 : बस्तर में आज राजनाथ सिंह और राहुल करेंगे चुनाव प्रचार@RahulGandhi@rajnathsingh@BJP4India@INCIndia#LokSabhaElection2024 #Election2024 #bastar #RajnathSingh #rahulgandhi #chhattisgarh #CGNews #ElectionCampaign #BJP4IND #Congress #bjpvscongress pic.twitter.com/G2qli6kaBH
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 13, 2024
बीजेपी वोट बैंक में लगाएंगे सेंध
बस्तर के जिस इलाके में राहुल गांधी (Rahul Gandhi Visit Chhattisgarh) की सभा होगी। वह इलाका बीजेपी के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप और केदार कश्यप का गढ़ है।
यहां कश्यपों का ही राज रहा है। ऐसे में बीजेपी के वर्चस्व वाले इलाके के ग्रामीणों को साधने राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि राहुल गांधी विधानसभा चुनाव के दौरान बस्तर आए थे।
दोनों प्रत्याशी पहली बार मैदान में
बता दें कि कवासी लखमा कोंटा विधानसभा से 6 बार के विधायक हैं। कवासी पहली बार लोकसभा चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। बीजेपी ने महेश कश्यप चुनावी मैदान में उतारा है।
ये भी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले सरपंच रह चुके हैं।
5 विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा
बता दें कि बस्तर (Rahul Gandhi Visit Chhattisgarh) लोकसभा सीट में कुल 8 विधानसभा शामिल है। इन सीटों में कोंडागांव, बस्तर, चित्रकोट, जगदलपुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा है।
साल 2018 के चुनाव में इन सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया था। साल 2023 के विधानसभा चुनाव में बस्तर, बीजापुर और कोंटा सीट कांग्रेस के पास है। जबकि 5 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है।
बस्तर में फोर्स अलर्ट
बता दें कि आज बस्तर संभाग में राहुल गांधी (Rahul Gandhi Visit Chhattisgarh) और राजनाथ सिंह का दौरा है। दोनों ही बड़े नेताओं की सभा को लेकर बस्तर में पुलिस फोर्स को भी अलर्ट कर दिया गया है।
सैकड़ों जवानों की तैनाती की गई है। दोनों ही सभा स्थल पर सैकड़ों कैमरों से नजर रखी जा रही है। वहीं बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ जवानों का सर्च ऑपरेशन और तेज हो गया है।
मस्तूरी में कन्हैया करेंगे सभा
आज शनिवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi Visit Chhattisgarh) बस्तर से चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे। वहीं दूसरी ओर कन्हैया कुमार मस्तूरी में सभा को संबोधित करने वाले हैं।
बिलासपुर लोकसभा सीट के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में भदौरा खेल मैदान में सुबह 11 बजे कन्हैया की सभा है। जिसके लिए पार्टी ने तैयारियां की है।