New Youth Congress President: राहुल ने युवा कांग्रेस राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के लिए छत्‍तीसगढ़ के तीसरे नेता का भी लिया इंटरव्‍यू

New Youth Congress President: राहुल ने युवा कांग्रेस राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के लिए छत्‍तीसगढ़ के तीसरे नेता का भी लिया इंटरव्‍यू

New Youth Congress President

New Youth Congress President

New Youth Congress President: अखिल भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस अब राष्‍ट्रीय स्‍तर पर युवा कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष (New Youth Congress President) के लिए युवा चेहरे की तलाश कर रही है। इसी को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी देश के अलग-अलग राज्‍यों से कांग्रेस के युवा नेताओं से इंटरव्‍यू कर रहे हैं।

इसी कड़ी में छत्‍तीसगढ़ से पहले शशि सिंह और शाहिद का नाम सुपर 8 की सूची में शामिल किया गया था। इसके बाद अब प्रदेश से तीसरा नाम भी शामिल किया गया है। ये नाम है कोको पाढ़ी का। बता दें कि कोको पाढ़ी छत्‍तीसगढ़ युवा कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष भी रह चुके हैं।

दो नेता पहले दे चुके इंटरव्‍यू

बता दें कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष (New Youth Congress President) की नियुक्ति में बड़ा ट्वीस्ट आया है। छत्‍तीसगढ़ से पहले कांग्रेस नेता शशि सिंह और फिर बाद में मोहम्‍मद शाहिद का नाम शामिल किया। इन दोनों का इंटरव्‍यू राहुल गांधी ने एक दिन पहले लिया था। इसके बाद अब तीसरा नाम भी छत्‍तीसगढ़ से शामिल हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Dry Gulab Jamun Recipe: गणेश चतुर्थी पर मेहमानों को रसीली की जगह खिलाएं ड्राई गुलाब जामुन, यहाँ से देखें रेसिपी

छत्‍तीसगढ़ युवा कांग्रेस अध्‍यक्ष थे

बता दें युवा कांग्रेस राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष (New Youth Congress President) के लिए जिस तीसरे नाम का जिक्र छत्‍तीसगढ़ की कांग्रेस से निकलकर आया है। वह नाम कोको पाढ़ी का है। कोको पाढ़ी प्रदेश की राजनीति में बड़ा कद रखते हैं। युवा कांग्रेस नेता कोको पाढ़ी पहले छत्‍तीसगढ़ के युवा कांग्रेस अध्‍यक्ष भी रह चुके हैं। जिनका इंटरव्‍यू राहुल गांधी ने दूसरे फेस में लिया है। राहुल गांधी ने देशभर से 12 से ज्‍यादा युवा नेताओं का साक्षात्‍कार कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें: Samsung ने मार्केट में उतारा धांसू फोन: 10 हजार रुपए में मिलेगा 50MP कैमरा, 3 साल तक मिलेगा अपेडट; जानें कमाल के फीचर्स

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article