लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में 5 राज्यों के आदिवासी नेताओं के साथ बैठक की.. इनमें मध्यप्रदेश से आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया, सीईसी मेंबर ओंकार सिंह मरकाम, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम, विधायक सुनील उईके भी शामिल हुए थे.. 10 जनपथ, नई दिल्ली में हुई इस बैठक में राहुल ने आदिवासी नेताओं के साथ संवाद किया… इस दौरान उन्होंने विक्रांत भूरिया को लेकर बड़ी बात कही.. उन्होंने कहा कि- हमने विक्रांत को आदिवासी कांग्रेस का चेयरमैन बनाया है, अब टिकट बांटने से पहले इनसे भी पूछना पड़ेगा.. आपको बता दें कि हाल ही में कांग्रेस ने 1झाबुआ से कांग्रेस विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया को ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था.. उन्होंने शिवाजीराव मोघे की जगह ली थी… भूरिया पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के बेटे हैं..