हाइलाइट्स
छात्रा ने जब राहुल से पूछा देश को कब मिलेगा मुस्लिम पीएम
राहुल गांधी का जवाब अब सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रा से राहुल कर थे संवाद
Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं के आरोप प्रत्यारोप के नए नए वीडियो तो आपने खूब सुने होंगे. इसी बीच राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें में वे किसी नेता को निशाना नहीं बना रहे बल्कि एक मुस्लिम छात्रा के सवाल का जबाव दे रहे हैं. दरअसल छात्रा ने राहुल गांधी से पूछा था कि देश को मुस्लिम प्रधानमंत्री कब मिलेगा. इसपर राहुल ने बेहद खूबसूरत जवाब दिया जो वायरल हो रहा है.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का है वीडियो
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का वायरल वीडियो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) का है. वीडियो काफी पुराना है. 2009 में जब देश में कांग्रेस की ही सरकार थी तब राहुल (AMU) पहुंचे थे और छात्रों से बात कर रहे थे. इसी दौरान उनसे एक छात्रा ने पूछा था कि भारत को पहला मुस्लिम प्रधानमंत्री कब मिलेगा? राहुल ने अपने जवाब में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम का भी जिक्र किया जिसपर छात्रों ने खूब तालियां बजाईं.
राहुल ने खास तर्क से दिया जवाब
राहुल गांधी ने छात्रा से कहा मुस्लिमों को खुद आगे आना चाहिए. आप अपनी कम्युनिटी को आगे लेकर आएं तो आप भी प्रधानमंत्री बन सकती हैं. राहुल ने मनमोहन सिंह के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री पद पर हैं क्योंकि वो उसके काबिल हैं. इसलिए नहीं की वो किसी खास धर्म या जाति से आते हैं. जबकि देश में सिखों की संख्या काफी कम है. अगर भारत में केवल समुदाय से प्रधानमंत्री पद दिया जाता तो शायद आज वे प्रधानमंत्री न बने होते.