Advertisment

Rahul Gandhi Cooking: राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में दलित के घर पर बनाया खाना, जानें उन्होंने क्या-क्या खाया

Rahul Gandhi Cooking: राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में दलित के घर पर खाना बनाया। जानें उन्होंने क्या-क्या खाया। राहुल को किसमें तेज मिर्ची लगी।

author-image
Rahul Garhwal
rahul gandhi cooking at Dalit house in Maharashtra hindi news

Rahul Gandhi Cooking: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक दलित परिवार के घर पहुंचे। राहुल ने दलित परिवार के साथ खुद खाना बनाया। राहुल ने X पर वीडियो शेयर करके लिखा कि दलित किचन के बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं।

Advertisment

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1843172492388491522

दलित परिवार के किचन में पहुंचे राहुल गांधी

राहुल गांधी ने X पर लिखा कि दलित किचन के बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं। जैसा शाहू पटोले जी ने कहा कि दलित क्या खाते हैं, कोई नहीं जानता। वो क्या खाते हैं, कैसे पकाते हैं, और इसका सामाजिक और राजनीतिक महत्व क्या है, इस जिज्ञासा के साथ, मैंने अजय तुकाराम सनदे जी और अंजना तुकाराम सनदे जी के साथ एक दोपहर बिताई।

राहुल गांधी ने बनाया खाना

rahul gandhi cooking foodराहुल गांधी ने दलित दंपति के साथ किचन में खाना बनाया। उन्होंने लिखा कि कोल्हापुर, महाराष्ट्र में मुझे अपने घर सम्मान के साथ बुलाकर रसोई में हाथ बंटाने का मौका दिया। हमने मिलकर चने के साग की सब्जी 'हरभऱ्याची भाजी' और बैंगन के साथ तुवर दाल बनाई।

राहुल गांंधी ने खाया ये खाना

rahul gandhi food

खाना खाते वक्त राहुल गांधी को लगी मिर्ची

rahul gandhi eating foodजब खाना बन रहा था तो राहुल गांधी ने कहा था कि वे ज्यादा तीखा नहीं खाते हैं। इस पर शाहू पटोले ने कहा कि जब तक आंख-कान से भाप ना निकले तब तक खाने का मजा नहीं आता है। राहुल गांधी को हरभऱ्याची भाजी खाने पर तीखी मिर्ची लगी। बैंगन और तुवर दाल में भी राहुल को मिर्ची लगी। उन्होंने कहा कि बहुत मिर्ची डाल दी।

Advertisment

शाहू पटोले और राहुल गांधी की बातचीत

राहुल गांधी - कास्ट सिस्टम को देखने का एक तरीका है, जो मुझसे नीचे है, उसकी स्पेस की मैं रिस्पेक्ट नहीं करूं।

शाहू पटोले - मेरे गांव में जो अपर कास्ट हैं, वो क्या खाते हैं, वो मुझे पता है, लेकिन मैं क्या खा रहा हूं, वो किसी को नहीं पता।

राहुल - आपको क्या लगता है कि सब कुछ आइडेंटिफिकेशन के लिए किया था, ताकि पता लग जाए कि कौन क्या है।

Advertisment

शाहू पटोले - हां, पुराने जमाने में अगर हाथ में काला धागा बांधा है तो समझ आ जाता था कि ये दलित आदमी है। पिछले 10 साल में भी बहुत शार्पनेस आ गई है। आप क्या खाओगे, ये भी गवर्नमेंट तय करेगी। लोग जानते नहीं है कि आप क्या खाते हो कैसे खाते हो, इसलिए मैं यहां आया हूं।

राहुल - आपने किताब में लिखा कि जाति वाला कल्चर आपकी रिस्पेक्ट नहीं करता। इसके बारे में बताइए। एक होता है कि भैया हम आपको छुएंगे ही नही। यह डायरेक्ट डिसरिस्पेक्ट होती है। एक डिसरिस्पेक्ट होती है कि आप जो खाते हैं, वह हमें पसंद नहीं।

शाहू पटोले - मेरा गांव में घर हैं। वहां पड़ोस में अगड़ी जाति के शख्स का घर हैं। वे मेरे घर में आएंगे, लेकिन घर आकर खाना नहीं खाएंगे। चाय भी नहीं पिएंगे। यह स्थिति आज भी है। खाने को धर्म से जोड़ा हुआ है। आप क्या खाते हो, इसलिए आप बड़े हो या छोटे हो।

Advertisment

राहुल - घर में लेडीज खाना बनाती हैं। उनका दोगुना काम हो जाता है।

शाहू पटोले - बाबा साहेब ने भी लिखा है कि सब दलित नहीं हैं, लेकिन लेडीज सब दलित हैं। अगर ये बर्तन सवर्ण के घर का है। इसको अगर मैंने छू लिया तो बर्तन को आग में डालने के बाद इस्तेमाल करते थे। ये कोई पुरानी बात नहीं है।

राहुल - आपको क्या लगता है कि ये भेदभाव कभी ठीक होगा ?

शाहू पटोले - नहीं, मुझे नहीं लगता। अब तो और बढ़ता जा रहा है।

राहुल गांधी - साउथ अफ्रीका में चमड़ी के बेसिस पर भेदभाव होता है।

शाहू पटोले - वो बेहतर है, क्योंकि चमड़ी दिखती है। यहां पर तो सब लोग अपनी जाति छिपाते हैं। सरनेम छिपाते हैं। सरनेम चेंज कर देते हैं।

राहुल गांधी ने पटोले और सनदे परिवार के अनुभव जाने

राहुल गांधी ने X पर लिखा कि पटोले जी और सनदे परिवार के जाति और भेदभाव के निजी अनुभवों पर बात करते हुए, हमने दलित खानपान के प्रति जागरुकता की कमी और इस संस्कृति के documentation के महत्व पर चर्चा की। बहुजनों को हिस्सेदारी और अधिकार संविधान देता है, और उस संविधान की रक्षा हम करेंगे। लेकिन समाज में सभी की सच्ची समावेशिता और समानता तभी संभव होगी जब हर एक भारतीय दिल में भाईचारे की भावना के साथ प्रयास करे।

ये खबर भी पढ़ें:सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज, रोहित शेट्टी ने रामायण से जोड़ा कनेक्शन, अजय के साथ स्टार्स की भरमार

शाहू पटोले की लिखी किताब का अंग्रेजी अनुवाद

Dalit Kitchen of Marathwadaशाहू पटोले ने मराठी में अन्ना हे अपूर्नब्रह्म किताब लिखी थी। ये महाराष्ट्रीयन समुदायों महार और मांग की पाक प्रथाओं के जरिए दलित भोजन के इतिहास को दर्ज करने वाली पहली पुस्तक थी। अब अन्ना हे अपूर्नब्रह्म किताब का अंग्रेजी अनुवाद दलित किचन ऑफ मराठवाड़ा आया है। ये किताब गरीब आदमी की चिथड़े-चिथड़े वाली थाली दिखाती है जिसमें तेल, घी और दूध नहीं होता। इसमें ऐसे खाद्य पदार्थ शामिल होते हैं जो सवर्ण शब्दकोशों में नहीं जाने जाते। ये हिंदू धर्मग्रंथों के बारे में भी बताती है जो निर्धारित करते हैं कि हर वर्ण को क्या खाना चाहिए। ये किताब इस विचार पर सवाल उठाती है कि व्यक्ति वही बन जाता है जो वह खाता है।

ये खबर भी पढ़ें: भीख में मिली थी आजादी वाले बयान पर फंसी कंगना रनौत: जबलपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने दिया नोटिस, 5 नवंबर को अगली सुनवाई

rahul gandhi राहुल गांधी rahul gandhi cooking rahul gandhi cooking hindi news rahul gandhi cooking in Maharashtra rahul gandhi Eating Food Rahul Gandhi eat food at Dalit house Rahul Gandhi cooked food at Dalit house in Maharashtra राहुल गांधी ने खाना बनाया राहुल गांधी ने दलित के घर खाना खाया राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में दलित के घर खाना बनाया राहुल गांधी कुकिंग राहुल गांधी कुकिंग हिंदी न्यूज Dalit Kitchen of Marathwada दलित किचन ऑफ मराठवाड़ा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें