हाइलाइट्स
-
पहले चरण में बस्तर सीट पर होगा मतदान
-
दूसरे चरण में तीन सीटों पर होगी वोटिंग
-
खड़गे, प्रियंका गांधी की सभा प्रस्तावित
CG Loksabha Chunav: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान का समय अब ज्यादा नहीं बचा है। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।
इसके चलते पार्टियों ने अपना चुनावी प्रचार और तेज कर दिया है। अब छत्तीसगढ़ में बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के दौरों के साथ ही अब कांग्रेस के भी वरिष्ठ और केंद्रीय नेता छत्तीसगढ़ का रुख कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ (CG Loksabha Chunav) में कांग्रेस के स्टार प्रचारक आना शुरू हो गए हैं। 13 अप्रैल को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बस्तर से चुनाव प्रचार का शंखनाद कर सभा को संबोधित करेंगे।
वहीं दूसरी ओर कन्हैया कुमार भी इसी दिन मस्तूरी सभा को संबोधित करेंगे।
पहले चरण का चुनाव 19 को
बता दें कि बिलासपुर लोकसभा (CG Loksabha Chunav) क्षेत्र की मस्तूरी विधानसभा के भदौरा खेल मैदान में कन्हैया कुमार जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी।
इसको लेकर पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। जिसमें छत्तीसगढ़ की एक सीट बस्तर पर वोटिंग होगी।
यहां 17 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान से पहले चुनाव प्रचार का अखिरी दिन रहेगा।
बस्तर में राहुल की हुंकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में सभा हो चुकी है। अब यहां बस्तर सीट (CG Loksabha Chunav) पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भी सभा आयोजित की जाएगी। 13 अप्रैल को राहुल बस्तर दौरे पर रहेंगे।
इसे लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है। राहुल जगदलपुर (CG Loksabha Chunav) के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट में सबसे अधिक आदिवासी मतदाता निवास करते हैं।
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा अबादी आदिवासी ही है। जिसे साधने के प्रयास में कांग्रेस जुटी हुई है। राहुल बस्तर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के पक्ष में प्रचार करेंगे।
राहुल के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट समेत कुछ राष्ट्रीय नेताओं के भी पहुंचने की संभावना है।
राजनांदगांव आएंगी प्रियंका
19 अप्रैल के बाद दूसरे चरण के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करना पार्टियों के स्टार प्रचारक शुरू कर देंगे। इसी के तहत दूसरे चरण के चुनाव (CG Loksabha Chunav) के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ आ सकती हैं।
वे राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पक्ष में जनसभा करेंगी। इसके लिए सभा स्थल, समय तय किया जा रहा है।
संगठन से जानकारी मिली है कि 20 अप्रैल को प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा संभावित है। हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होगा। इस दिन तीन सीटों पर मतदान होगा।
ये खबर भी पढ़ें: LOKSABHA ELECTIONS: PM MODI के खिलाफ बोलने पर CHARANDAS MAHANT और KAWASI LAKHMA को BJP ने घेरा
खड़गे भी ले सकते हैं सभा
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की दो संसदीय क्षेत्रों में चुनावी (CG Loksabha Chunav) जनसभाओं का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। खड़गे जांजगीर और रायगढ़ लोकसभा सीट में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं।
इन क्षेत्रों में स्थानीय समीकरणों के आधार पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा हो सकती है। इसी तरह कांकेर लोकसभा सीट पर भी कम से कम एक सभा कराने का प्रस्ताव है। हालांकि अभी तारीख तय नहीं हो सकी है।