Rahul Gandhi Tweet: राहुल गांधी ने देशवासियों से की वैक्सीन लगवाने की अपील, कहा- अभी कोरोना वायरस हमारे बीच है

नई दिल्ली। (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को लोगों का आह्वान किया कि वे जल्द से जल्द कोविड-19 रोधी टीका लगवाएं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अनलॉक हो रहा है लेकिन कोरोना वायरस हमारे बीच है और रहेगा। ऐसे में सुरक्षा नियमों का पालन करते रहें व जल्द से जल्द टीका लगवाएं।’’ कांग्रेस नेता ने यह भी कहा, ‘‘जब तक सब सुरक्षित नहीं हो जाते, तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं है। अपना ख़्याल रखिए।’’ राहुल गांधी पिछले कुछ महीनों से मांग कर रहे है कि देश के सभी नागरिकों को मुफ्त में टीका लगवाया जाए।
अनलॉक हो रहा है लेकिन कोरोना वायरस हमारे बीच है और रहेगा। ऐसे में सुरक्षा नियमों का पालन करते रहें व जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएँ।
जब तक सब सुरक्षित नहीं होते, कोई भी सुरक्षित नहीं है।
अपना ख़्याल रखिए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 15, 2021