पटना के गांधी मैदान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान ने सियासी हलचल मचा दी है। वोटर अधिकार यात्रा के समापन अवसर पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सभा में मौजूद भीड़ से पूछा – “आपने एटम बम का नाम सुना है? उससे बड़ा हाइड्रोजन बम होता है। बीजेपी वाले तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है। अब पूरे देश को आपकी सच्चाई पता चलने वाली है।” राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल के शब्दों को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि कांग्रेस नेता केवल भड़काऊ राजनीति कर रहे हैं। इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में बहस छिड़ गई है।