रिपोर्ट – पंकज श्रीवास्तव
MP News: गुना के राघौगढ़ में डबल मर्डर और लूट के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने मुख्य आरोपी पप्पू राजपूत को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पप्पू राजपूत कोई आम अपराधी नहीं, बल्कि एक सीरियल किलर है, जिसने कई हत्याओं को अंजाम दिया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही गुना जिले में तीसरी हत्या का भी खुलासा हुआ है, जो एक साल पुरानी है।
पप्पू राजपूत पर पहले से था इनाम
पप्पू राजपूत पर पहले से 5 हजार रुपए का इनाम था और वो मध्यप्रदेश के कई जिलों में आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। भोपाल, रायसेन, विदिशा और राजगढ़ जिलों में वो हत्या, लूट और अपहरण जैसी वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार पप्पू पर 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
ये खबर भी पढ़ें: सोयाबीन के रेट बढ़ाने की मांग कर रहे किसानों के लिए शिवराज ने खोला पिटारा, किया ये बड़ा ऐलान
एक साल पुरानी हत्या का खुलासा
गुना जिले के विजयपुर में पप्पू ने एक हत्या की थी, जिसका खुलासा अब हुआ है। पुलिस ने इस केस में पप्पू के पिता, मां, पत्नी और तीन अन्य साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब पप्पू की गिरफ्तारी से उम्मीद की जा रही है कि कई और हत्याओं और लूटपाट की घटनाओं का पर्दाफाश हो सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: नीमच की नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा के आंसू क्यों छलके, जानें पार्षदों को लेकर क्या है विवाद ?