Raghav-Parineeti wedding: इस MLA ने मांगा राघव-परिणीति की शादी का हिसाब, कहा- केजरीवाल बताएं, इतना कालाधन कहां से आ रहा

गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने आप नेता राघव चड्‌ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी के खर्च का हिसाब मांगा है।

Raghav-Parineeti wedding: इस MLA ने मांगा राघव-परिणीति की शादी का हिसाब, कहा- केजरीवाल बताएं, इतना कालाधन कहां से आ रहा

चाचौड़ा। Raghav-Parineeti wedding: गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने आप नेता राघव चड्‌ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी के खर्च का हिसाब मांगा है।

उन्होंने कहा, 'शादी में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे। यह कालाधन कहां से आ रहा, केजरीवाल बताएं। विधायक ने आगे कहा, 'उदयपुर के जिस होटल में राघव-परिणीति शादी कर रहे हैं, वहां के एक कमरे का किराया 30 से 40 हजार रुपए प्रतिदिन है।

अरविंद केजरीवाल दें जवाब - लक्ष्मण

विधायक लक्ष्मण सिंह ने आगें कहा कि आम आदमी पार्टी के पास इतना पैसा कहां से आया? अरविंद केजरीवाल भी शादी अटैंड करेंगे। उन्हें जवाब देना चाहिए।‘

INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं दोनों पार्टियां

बता दें कि लक्ष्मण सिंह, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई हैं। साथ ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ही विपक्षी दल I.N.D.I.A. गठबंधन का हिस्सा हैं।

दोनों की आज है शादी

बता दें कि झीलों की नगरी उदयपुर में राज्यसभा सांसद राघव चड्डा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी रविवार को होटल द लीला पैलेस हो रही है। साथ ही आज शाम 6 बजे विदाई होगी।

ये भी पढ़ें:

Chhattisgarh News: महिलाओं को लेकर सियासी पारा हाई, आरक्षण पर बयानबाजी भी तेज

CG News: सड़क पर अम्बिकापुर में यहां निकला विशालकाय अजगर, लोगों में समाया डर और कौतुहल एक साथ

Churma Barfi For Ganesh Chaturthi: बप्पा को राजस्थानी स्टाइल चूरमा बर्फी का लगाएं भोग, यहां है बनाने की आसान विधि

Second largest Temple In The World: भारत में नहीं, यहां है दुनिया का सबसे दूसरे बड़े हिंदू मंदिर! जानें इसकी खासियत

Churma Barfi For Ganesh Chaturthi: बप्पा को राजस्थानी स्टाइल चूरमा बर्फी का लगाएं भोग, यहां है बनाने की आसान विधि

 Raghav-Parineeti wedding, MLA Laxman Singh, former CM Digvijay, AAP, Bansal News, Raghav-Parineeti wedding in hindi news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article