छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉलेज में रैगिंग: 50 स्टूडेंट्स काे पीटा और सिर मुंडवाए, सीनियर्स ने जूनियर लड़कियों के फोटो भी मांगे

Ragging in Raipur Medical College: 50 स्टूडेंट्स को पीटा और सिर मुंडवाए, सीनियर्स ने जूनियर लड़कियों के मांगे फोटो, दो छात्र सस्पेंड

Ragging in Raipur Medical College

Ragging in Raipur Medical College: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से मेडिकल छात्रों की रैगिंग को बड़ा मामला सामने आया है। मेडिकल कॉलेज के सीनियर्स ने 50 जूनियर्स की जमकर पिटाई और सिर मुंडवाए। एमबीबीएस फस्ट ईयर स्टूडेंट्स की उनके हॉस्टल में ही सीनियर ने रैगिंग ली। मामला, एंटी रैगिंग सेल के पास पहुंचने के बाद दो सीनियर्स अंशु जोशी और दीपराज वर्मा को 10 दिन के लिए कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया है।

दो सीनियर्स 10 दिन के लिए सस्पेंड

मामले (Ragging in Raipur Medical College) में जूनियर्स ने एंटी रैगिंग सेल में 26 अक्टूबर को शिकायत की थी। शिकायत सही मिलने के बाद समिति ने MBBS 2023 बैच के सेकंड ईयर के दो छात्र अंशु जोशी और दीपराज वर्मा को 10 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है। इस दौरान अंशु जोशी और दीपराज वर्मा के सभी क्लास और क्लीनिक पोस्टिंग में शामिल होने पर रोक लगाई गई है। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज ने 4 नवंबर को यह कार्रवाई की है।

नेशनल मेडिकल कमीशन से परिजनों ने की शिकायत तब एक्शन

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि पिछले महीने शिकायत मिली (Ragging in Raipur Medical College) थी। सीनियर्स ने बच्चियों को एक विशेष प्रकार का तेल लगाकर ड्रेस कोड में आने के लिए कहा। शिकायत के बाद भी कॉलेज प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया।

...फिर की मेडिकल कॉलेज ने कार्रवाई

publive-image

इसके बाद परिजनों और दूसरे लोगों ने दिल्ली में नेशनल मेडिकल कमीशन से शिकायत (Ragging in Raipur Medical College) की। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने नेशनल मेडिकल कमीशन को टैग किया, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लिया और कार्रवाई की है।

मामले में लीपा-पोती की गई, जूनियर को धमका रहे

डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा, मामले (Ragging in Raipur Medical College) में पूरी तरह से लीपा-पोती की गई है, जो दो स्टूडेंट को 10 दिनों के लिए सस्पेंड किया गया है। उसमें से 5 दिन छुट्टियों के हैं। वहीं इस मामले में अब भी जूनियर्स स्टूडेंट्स को सीनियर्स धमका रहे हैं। वह कह रहे हैं कि असली रैगिंग 10 तारीख के बाद होगी। उन्होंने कहा, कॉलेज के स्टूडेंट के साथ किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसलिए मामले को शासन स्तर पर जांच जरूरी है। मामला बेहद गंभीर और बड़ा हो गया है। इसलिए कॉलेज प्रशासन की अनदेखी के चलते उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना को लेकर नया अपडेट: फिर से भरे जाएंगे फॉर्म, इन महिलाओं का कट सकता है नाम

डीन ने बयान देने से किया इनकार

पूरे मामले (Ragging in Raipur Medical College) में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर विवेक चौधरी ने मीडिया से दूरी बनाकर रखी है। कई मीडियाकर्मियों ने उन से बातचीत के लिए संपर्क किया, लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की बात करने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें: बिलासपुर HC के जस्टिस संजय के अग्रवाल को नई जिम्मेदारी: छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के बने कार्यपालक अध्यक्ष

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article