NusratJahan:टीएमसी सांसद नुसरत बनीं 'दुर्गा', कट्टरपंथियों से मिली जान से मारने की धमकी

NusratJahan:टीएमसी सांसद नुसरत बनीं 'दुर्गा', कट्टरपंथियों से मिली जान से मारने की धमकी

image source:https://www.instagram.com/p/CFOK1MAnvoG/

टीएमसी सांसद (TMC) और अभिनेत्री नुसरत जहां इन दिनों अपने नए अवतार को लेकर चर्चाओं में है।  अपने नए अवतार को लेकर नुसरत जहां (Nusrat Jahan) एक बार फिर ट्रोलर्स और मौलानाओं के निशाने पर हैं। उनका यह नया अवतार कुछ लोगों को इतना नागवार गुजर रहा है कि वे उन्हें जान से मारने तक की धमकी दे रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CFWUK1UnWNh/

फोटो शूट के बाद से हंगामा

दरअसल तृणमूल कांग्रेस सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वे मां दुर्गा (Durga Phooshoot) के अवतार में नजर आ रही हैं। उनका ये अवतार कुछ मौलानाओं को पसंद नहीं आ रहा है। वे उनके इस अवतार पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें निशाने पर ले रहे हैं। वहीं कुछ कट्टरपंथियों से उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं।

https://www.instagram.com/p/CFOK1MAnvoG/

पहले भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं नुसरत

आपको बता दें, सांसद नुसरत जहां ने 17 नवंबर को महालया के मौके पर दुर्गावतार की ये तस्वीरें शेयर की थीं। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब नुसरत जहां ट्रोलर्स के निशाने पर आई हों। इससे पहले भी वह अपनी शादी के बाद सिंदूर लगाने को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी है। शादी के बाद जब वह पहली बार सिंदूर लगाकर संसद में पहुंची थीं तब कट्टरपंथियों ने उन्हें लेकर कई बातें बोली थी। उस समय भी नुसरत जहां को कई धमकियां मिली थीं। नुसरत एक मुस्लिम परिवार से हैं, जिन्होंने एक हिंदू से शादी की हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article