तीसरे चरण के चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर बखेड़ा खड़ा हो गया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस दफ्तर में बदसलूकी से नाराज राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. राधिका खेड़ा ने सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं. और अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं. हां मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं, और वही अब मैं कर रहीं हूं. वहीं इस्तीफे के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो रामलला के दर्शन के लिए गई थी. इसलिए उन्हें न्याय नहीं मिला. हाईकमान से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई .