Radhe Shyam : प्रभास की राधे श्याम में दी बिग बी ने अपनी आवाज़

Radhe Shyam : राधे श्याम में दी बिग बी ने अपनी आवाज़ Radhe Shyam: Big B gave his voice in Radhe Shyam SM

Radhe Shyam : प्रभास की राधे श्याम में दी बिग बी ने अपनी आवाज़

मुंबई। प्रभास की आगामी फिल्म ''राधे श्याम'' के हिंदी संस्करण के लिए मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी है। निर्माताओं ने मंगलवार को यह घोषणा की। यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज होगी जो तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में है। निर्देशक राधे कृष्ण कुमार के निर्देशन में बनी ''राधे श्याम'' में प्रभास विक्रमादित्य का किरदार निभाएंगे जो प्रेरणा से प्यार करने लगता है।

कुणाल रॉय कपूर ने भी भूमिका निभायी है

पूजा हेगड़े प्रेरणा के किरदार में नजर आएंगी। कुमार ने ''राधे श्याम'' के हिंदी संस्करण के संबंध में एक बयान में कहा, ''फिल्म में ऐसी आवाज चाहिए थी, जिसे हर कोई आसानी से पहचान सके और ऐसी असरदार आवाज अमिताभ बच्चन से बेहतर भला किसकी हो सकती है। उनकी आवाज ऐसी है, जिसे ना केवल हर व्यक्ति पहचानता है बल्कि सम्मान और प्यार भी देता है।'' ''राधे श्याम'' में भाग्यश्री, मुरली शर्मा, सचिन खेड़ेकर, प्रियदर्शी, साशा छेत्री और कुणाल रॉय कपूर ने भी भूमिका निभायी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article