Viral Photo: हार गई रेस लेकिन जीत लिया दिल! बीच रेस दिव्यांग धावक को पानी पिलाने लगी एथलीट

ट्विटर पर एक पुरानी तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रहीं हैं. इस तस्वीर को देखने से ये साफ़ समझ में आ रहा है कि पूरा मामला एक रेस से जुड़ा हुआ हैं

Viral Photo: हार गई रेस लेकिन जीत लिया दिल! बीच रेस दिव्यांग धावक को पानी पिलाने लगी एथलीट

Viral Image 2023: ये कहावत तो आपने ज़रूर सुनी ही होगी कि दूसरों की मदद करने वाले की मदद खुद भगवान करते हैं. कई बार लोगों को एक-दूसरे की मदद करते हुए देखा भी गया है. ऐसे कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर मिल जायेंगे, जिसमें लोग एक-दूसरे की मदद करते हुए दिखाई दे रहे होंगे.

ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया के जरिये सामने आया है. दरअसल, ट्विटर पर एक पुरानी तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रहीं हैं. इस तस्वीर को देखने से ये साफ़ समझ में आ रहा है कि पूरा मामला एक रेस से जुड़ा हुआ हैं.

हार गई रेस लेकिन जीत लिया दिल

रेस की एक पुरानी तस्वीर में देखा जा सकता है कि दौड़ रहे एक दिव्यांग पुरुष धावक को एक महिला धावक रेस के दौरान ही पानी पिला रही है. जिसके चलते महिला धावक कुछ सेकंड्स अन्य प्रतियोगी से पीछे रह जाती है और रेस हार जाती है.

अब रेस की इस पुरानी तस्वीर से अंदाजा लगा सकते है कि समाज में मानवता आज भी जिंदा हैं. कई यूजर्स भी इस महिला की तारीफ कर रहे हैं. तो वहीं, आप यकीन नहीं करेंगे कि रेस हार जाने के बावजूद भी वहां मौजूद लोगों ने इस महिला खिलाड़ी के सम्मान में तालियां तक बजाईं.

यह भी पढ़ें: नारियल के खोल से बनाई हनुमान जी की सिक्स पैक वाली प्रतिमा, जानिए किसे करेंगे भेंट

देंखे वायरल तस्वीर

https://twitter.com/UmarBzv/status/1649444129485606920?s=20

ये पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

वायरल हो रही इस तस्वीर को ट्विटर अकाउंट वर्ल्ड ऑफ हिस्ट्री (@UmarBzv) से शेयर किया गया है. शेयर करते हुए लिखा कि एक केन्याई एथलीट जैकलीन न्यातिपेई 2010 में दौड़ते समय एक विकलांग सह-एथलीट को पानी पीने में मदद करती हैं. उसने अपना पहला स्थान खो दिया लेकिन कई दिल जीत लिए.

इस तस्वीर पर यूजर्स कई दिलचस्प कमेंट्स भी कर चुके है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, भगवान विकलांगों के लिए इस तरह मदद का हाथ बढ़ाते हैं. तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, वह असली चैंपियन है. बता दें कि यह तस्वीर साल 2010 की है. दिव्यांग खिलाड़ी को पानी पिलाने के कारण महिला रेस नहीं जीत सकी, मगर इस महिला खिलाड़ी ने हर किसी का दिल जीत लिया है.

ये भी पढ़ें:

Travel Tips: घूमने के हैं शौकीन! तो हमेशा साथ रखें ये गैजेट्स, सफ़र होगा मजेदार

Viral Video 2023: पेट्रोल से कार धो रही है महिला का वीडियो देख, हर कोई हुआ हैरान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article