Quotes For Youth: युवावस्था की इन गलतियों से बिगड़ जाता है भविष्य, ये कोट्स दिखाते हैं सही रास्ता

आज कल युवा जीवन में जल्दी सफलता पाने के लिए शॉर्टकट ढूँढ़ते हैं। और इस वजह से वे यहीं न कहीं अपने जीवन मूल्यों को भूल जातें हैं ।

Quotes For Youth: युवावस्था की इन गलतियों से बिगड़ जाता है भविष्य, ये कोट्स दिखाते हैं सही रास्ता

Quotes For Youth: आज कल युवा जीवन में जल्दी सफलता पाने के लिए शॉर्टकट ढूँढ़ते हैं। और इस वजह से वे यहीं न कहीं अपने जीवन मूल्यों को भूल जातें हैं । लेकिन ऐसा करने उन्हें जीवन में सफलता की जगह विफलता प्राप्त होती है।

आज हम आपको ऐसी 5 सीखें बताएँगे जो आपके जीवन की हर स्थिति का सामना करने में काम आएंगे। इस सीखों से आप अपने जीवन मूल्यों को भूले बिना सफलता की ओर आगे बढ़ेंगे।

"अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है ! जिसे टूटे को बनाना और रूठें को मनाना आता हैं"

publive-image

"ज़िन्दगी बदलने में बहुत समय लग सकता है, लेकिन बदलता हुआ समय ज़िन्दगी बदलने की क्षमता रखता है"

publive-image

"जिन्हें किसी चीज़ का लालच नहीं होता है ,वो ज़िन्दगी में अपना काम बहुत ज़िम्मेदारी से करते हैं"

publive-image

"अगर आपको सफलता का अहंकार है या परिश्रम  करने में गुस्सा आता है तो ज़िन्दगी में आपसे बड़ा आपका कोई दुश्मन नहीं"

publive-image

"ज़िन्दगी में इतनी शिद्दत के साथ अपने किरदार को निभाओ कि पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें"

publive-image

ये भी पढ़ें:

Hardwork Quotes: लगातार असफलता से हो गए हैं निराश, तो जरुर पढ़ें ये Inspirational Quotes

Motivational Quotes: अगर जीवन में कर रहें हैं सफलता के लिए संघर्ष, तो आपके साथी बनेंगे ये मोटिवेशनल कोट्स

Swami Vivekanand Motivational Quotes: स्वामी विवेकानंद के इन कोट्स से करें दिन की शुभ शुरुआत

Motivational Quotes: 18 से 25 के बीच पाना चाहतें हैं सफलता, तो आज ही इन कोट्स को जरूर पढ़ें

Dreams Motivational Quotes: अगर आप भी सपने सच करने की रखतें हैं चाह, तो ये कोट्स जरूर पढ़ें 

Youth Quotes, Inspire The Youth, Guiding The Future, Wisdom For Youth, Empower Your Future, Youthful Wisdom, Path To Success, Shape Your Destiny, Youthful Inspirational Quotes

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article