IPL 2025: Quinton De Kock की धमाकेदार पारी से राजस्थान के खिलाफ 8 विकेट से जीती कोलकाता, गेंदबाजों ने भी दिया अहम योगदान

Quinton De Kock, IPL 2025 RR vs KKR Highlights: आईपीएल 2025 में KKR बनाम RR मैच में क्विंटन डी कॉक ने नाबाद 97 रन की शानदार पारी खेली, जिससे कोलकाता ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया। जानें पूरा मैच रिव्यू।

Quinton De Kock IPL 2025 RR vs KKR

Quinton De Kock IPL 2025 RR vs KKR

Quinton De Kock, IPL 2025 RR vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने अपनी शानदार पारी से राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 8 विकेट से जीत दिलाई। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में KKR ने 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहद संयमित और आक्रामक बल्लेबाजी की।

KKR के गेंदबाजों ने कसा शिकंजा, RR की पारी सिमटी 151 पर

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 151/9 रन ही बना सकी। कोलकाता के गेंदबाजों ने धीमी पिच का पूरा फायदा उठाया और RR के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

वरुण चक्रवर्ती (2/17), मोईन अली (2/23) और वैभव अरोड़ा की कसी हुई गेंदबाजी ने RR को दबाव में रखा। हर्षित राणा ने भी दो महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिससे राजस्थान की पारी कभी भी लय में नहीं आई। ध्रुव जुरेल (33 रन, 28 गेंदें) ने संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन राजस्थान बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा।

क्विंटन डी कॉक का तूफानी प्रदर्शन

[caption id="attachment_783963" align="alignnone" width="1054"]Quinton De Kock IPL 2025 RR vs KKR Quinton De Kock[/caption]

152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की शुरुआत धीमी रही। पावरप्ले में टीम संभलकर खेली और मोईन अली व क्विंटन डी कॉक ने संयम दिखाया। मोईन अली पावरप्ले के बाद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। राजस्थान ने अपने स्पिन आक्रमण को ज्यादा इस्तेमाल किया, जिससे उनकी गेंदबाजी पूर्वानुमेय (predictable) हो गई। वानिंदु हसरंगा अपनी लेंथ को सही नहीं रख पाए, जिसका फायदा KKR के बल्लेबाजों ने उठाया।

ये भी पढ़ें:   CSK vs MI Highlights: चेन्नई की मुंबई पर धमाकेदार जीत, रचिन रवींद्र ने मारा अर्धशतक, नूर अहमद का दिखा कहर 

डी कॉक की धमाकेदार पारी ने दिलाई आसान जीत

हालांकि KKR ने दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन क्विंटन डी कॉक ने एक छोर संभालते हुए जबरदस्त आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने 61 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे। युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (22 रन नाबाद) ने डी कॉक का अच्छा साथ निभाया और टीम को आसानी से जीत दिलाई। मैच में 18वें ओवर के तीसरी गेंद पर डी कॉक ने जॉफ्रा आर्चर के खिलाफ शानदार सिक्सर शॉट खेलते हुए जीत कोलकाता की झोली में डाल दी।

KKR के लिए प्लेऑफ की ओर मजबूत कदम

इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 की अंक तालिका में महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है। राजस्थान के लिए यह हार चिंता का विषय बन सकती है, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में संतुलन की कमी दिखी।

ये भी पढ़ें:   RR vs KKR Dream11 Prediction: राजस्थान और कोलकाता के बीच मुकाबला कल, जानें संभावित प्लेइंग11, हेड-टू-हेड और ड्रीम11 टीम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article